देश

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा – कौन भड़का रहा है हिंसा, किसने लगाई आग….

Advertisement

विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS के प्रमुख मोहन भागवत में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि हैरानी होती है कि सालों से शांत रहे मणिपुर में अचानक कैसे आग लग गई? खास बता है कि संसद के मॉनसून और विशेष सत्र में भी मणिपुर हिंसा का मुद्दा जमकर गूंजा था। विपक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा था।

Advertisement
Advertisement

संघ प्रमुख ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की बिगड़ती स्थिति पर हैरानी जाहिर की। उन्होंने सवाल किए, ‘लगभग एक दशक से शांत मणिपुर में अचानक यह आपसी फूट की आग कैसे लग गई? क्या हिंसा करनेवाले लोगों में सीमापार के अतिवादी भी थे? अपने अस्तित्व के भविष्य के प्रति आशंकित मणिपुरी मैतेयी समाज और कुकी समाज के इस आपसी संघर्ष को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास क्यों और किसके द्वारा हुआ?’

Advertisement


उन्होंने आगे कहा, ‘वर्षों से वहां पर सबकी समदृष्टि से सेवा करने में लगे संघ जैसे संगठन को बिना कारण इसमें घसीटने का प्रयास करने में किसका निहित स्वार्थ है? इस सीमा क्षेत्र में नागाभूमि व मिजोरम के बीच स्थित मणिपुर में ऐसी अशांति व अस्थिरता का लाभ प्राप्त करने में किन विदेशी सत्ताओं को रुचि हो सकती है?’

Advertisement

भागवत ने पूछा, ‘क्या इन घटनाओं की कारण परंपराओं में दक्षिण पूर्व एशिया की भू- राजनीति की भी कोई भूमिका है ? देश में मजबूत सरकार के होते हुए भी यह हिंसा किनके बलबूते इतने दिन बेरोकटोक चलती रही है ? गत 9 वर्षों से चल रही शान्ति की स्थिति को बरकरार रखना चाहने वाली राज्य सरकार होकर भी यह हिंसा क्यों भड़की और चलती रही?’

संघ प्रमुख के मुताबिक, ‘आज की स्थिति में जब संघर्षरत दोनों पक्षों के लोग शांति चाह रहे हैं, उस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठता हुआ दिखते ही कोई हादसा करवा कर, फिर से विद्वेष व हिंसा भड़कानेवाली ताकतें कौनसी हैं?’ उन्होंने लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करने की कोशिशों के प्रति आगाह किया। आरएसएस प्रमुख ने लोगों से देश की एकता, अखंडता, पहचान और विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आह्वान किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button