बिहार

BJP की मीटिंग में ठांय-ठांय, एक नेता ने दूसरे को मारी गोली; जानिए क्यों हुआ विवाद

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : यूं तो भाजपा अपने को अनुशासन की पार्टी बताती है। एक समय-पार्टी विद द डिफरेंस- का भी दावा किया जाता था। लेकिन रविवार को बिहार के मधेपुरा में जो हुआ उसने भाजपा की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पार्टी के प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में एक भाजपाई ने दूसरे बीजेपी नेता को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल भाजपा नेता का इलाज कराया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा आई तारकेश्वर प्रसाद आने वाले थे। उनके अलावा पार्टी के विधायक नीरज कुमार बबलू समेत कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम था। लेकिन गोलीबारी के कारण अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग घायल का इलाज कराने में लग गए। तारकिशोर प्रसाद और नीरज कुमार बबलू रास्ते से ही वापस लौट गए।

Advertisement

दरअसल आज रविवार को बीजेपी की ओर से प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है।  मधेपुरा में भी यह आयोजन हुआ जहां भाजपा के पुराने नेता नई पीढ़ी को पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे थे। उन्हें, दूसरी पार्टियों से अलग कैसे हैं बीजेपी वाले, इसका ज्ञान दिया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मीटिंग में गोलीबारी की घटना हो गई।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में भाजपा प्रबुद्धजनों की मीटिंग हो रही थी। इसी दौरान दो नेता आपस में भिड़ गए। आपसी विवाद में भाजपा नेता पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी।  इसी दौरान पंकज पटेल की पिस्टल से निकली गोली संजय भगत की कमर में लग गई जहां से उन्हें आनन-फानन में मधेपुरा सदर अस्पताल में भेजा गया। जानकारी मिली है कि पंकज पटेल ने बैठक में कई राउंड गोलियां चलाईं।

सूचना मिलने पर मधेपुरा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पंकज पटेल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी को पकड़  लिया गया है और पूछताछ चल रही है। पुलिस पंकज की पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी कर रही है।

स्थानीय स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू के कुछ नेताओं को पार्टी में लाने पर विवाद हुआ। कुछ नेता चाह रहे थे कि जदयू के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल कराया जाए। लेकिन बात नहीं बनी। उल्टे फायरिंग की घटना हो गई पुलिस पूछताछ के लिए उन लोगों से संपर्क कर रही है जो बैठक में शामिल हुए। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पैसे को लेकर पुराना विवाद था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button