छत्तीसगढ़

उदयपुर की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद को लेकर कोटा नगर में मिली जुली मिली सफलता

(डब्बू ठाकुर) : कोटा: जयपुर में दर्जी कन्हैया कुमार की हत्या के विरोध में आज शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का कोटा नगर में मिला जुला असर देखने को मिला। इस बंद का आव्हान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा किया गया था।

बंद का समर्थन भारतीय जनता पार्टी कोटा के दिया। उदयपुर में जिस तरह दुर्दांत आतंकियों द्वारा बेरहमी से कन्हैया कुमार का कत्ल किया गया उसे पूरे देश की तरह कोटा नगर और छत्तीसगढ़ के हिंदुओं में भी खासा आक्रोश फैला हुआ है।


इसके खिलाफ आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा एक दिवसीय बंद का आयोजन किया गया था। इस आव्हान पर कोटा नगर में बंद को मिला जुला समर्थन दिया।

कोटा नगर में सुबह 10 बजे से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का दल एक साथ कोटा नगर के रेलवे स्टेशन से नाका चौक से पड़ाव पारा तक गश्त करते रहे। और लोगों से उदयपुर की घटना के विरोध में अपना व्यवसाय बंद रखने का आग्रह करते रहे।

रैली के पीछे कोटा थाना की पुलिस टीम भी शांति व्यवस्था के लिए अपनी ड्यूटी करती रही। इस दौरान जीवन मिश्रा जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, मनीष कौशिक प्रखंड अध्यक्ष, सहसंयोज विक्की जयसवाल, उपाध्यक्ष गजानन साहू, भारतीय जनता पार्टी से मोहित मोहित जायसवाल जी जिला महामंत्री, गायत्री साहू महिला मोर्चा जिला महामंत्री, महाराज सिंह नायक जी मंडल अध्यक्ष, दुर्गेश साहू मंडल महामंत्री, सुरेश पांडे महामंत्री
लखन साहू पार्षद, गंगिया बाई साहू, सीमा अनत, कृष्णा मानिकपुरी, मिंटू अग्रहरी, देव किशन साहू, अमन अग्रहरि, अंकित गुप्ता और विश्व हिंदू परिषद के जुड़े भाई रूपसिंह नेट्टी, आशीष सिंह, प्रवीण कोल, सूरज साहू, धनंजय साहू, आकाश साहू, अभिषेक साहू, रुपेंद्र साहू, मोनू, चमन, विकास, निखिल, भानु प्रताप, संजू और अन्य बजरंगी दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button