बिलासपुर

अवैध पटाखा भंडारण से एक चिंगारी मचा सकती है तबाही : सिविल लाइन पुलिस और ACCU ने लगाम कसते हुए की छापेमारी

Advertisement

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – दशहरा व दीपावली के त्यौहार नजदीक आते ही आतिशबाज पटाखे बनाने व उसका भंडारण करने में जुट गए हैं. सिविल लाइन पुलिस और ACCU इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सिंधी कालोनी गोदू चौक के पास मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से फटाखा बिक्री हेतु भण्डारण करके रखा है।

Advertisement
Advertisement

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस स्टाफ के साथ सिंधी कालोनी गोदू चौक के पास पहुंची वहा एक व्यक्ति जो कि मकान के बाहर खड़ा था जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमौत सलूजा पिता त्रिलोचन सलूजा उम्र 31 वर्ष साकिन इंदू चौक जरहाभांठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर का रहने वाला बताया तथा मकान के अंदर कार्टूनो में अवैध रूप से फटाका रखना स्वीकार किया उक्त फटाका रखने के संबंध में पूछताछ करने पर सुखमीत सलूजा द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी के कब्जे से 01. कार्टुन में रखा 04 पैकेट स्काई शाट (100 शाट वाला) कीमती 6322/00 रू० लाईमा कंपनी, 02. कार्टुन में रखा 16 पैकेट स्काई शाट (12 शाट वाला) कीमती 4940/00 रू० ऐजे कंपनी, 03 कार्टुन में रखा 30 पैकेट स्काई शाट ( 15 शाट वाला) कीमती 6450/00 रू० गजा कंपनी, 04. कार्टुन में रखा 15 पैकेट स्काई शाट ( 15 (शा वाला) कीमती 3370/00 रू0 मदर कंपनी, 05. कार्टुन में रखा 15 पैकेट स्काई शाट ( 25 शाट वाला) कीमती 6532 / 00 रू0 मदर कंपनी, 06. कार्टुन में 15 पैकेट स्काई शाट (25 शाट वाला) कीमती 5910/00 रू० गंजा कंपनी रखा, 07. कार्टुन में रखा 104 पैकेट स्काई शाट ( 80 शाट वाला) कीमती 5512 / 00रू0 लाईमा कंपनी, 08. कार्टुन में रखा किंग आफ किंग 04 पैकेट स्काई शाट ( 80 शाट वाला) कीमती 5512/00 रू० लाईमा कंपनी, 09. कार्टुन में रखा 36 पैकेट स्काई शाट (pipe big ) कीमती 7646/00 रू0 मदर कंपनी, 10. कार्टुन में रखा 40 पैकेट स्काई शाट (singal pipe 2.5 इंच वाला) कीमती 5546/00 रू० मंदर कंपनी. 11 कार्टुन में रखा 30 पैकेट स्काई शाट (singal pipe 03 इंच वाला) कीमती 6009/00 रू० मदर कंपनी 12 कार्टुन में रखा 20 पैकेट स्काई शाट ( singal pipe 04 इंच वाला) कीमती 5435/00 रू0 मदर कंपनी जुमला कीमती 79184/00 रूपया वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का उक्त कृत्य विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(बी)(2) के तहत दंडनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

Advertisement

प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना, आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग तथा एसीसीयू टीम से प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप, आरक्षक सरफराज खान विशेष योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button