बिलासपुर

लंबित मर्ग प्रकरणों की आईजी ने की समीक्षा

(आशीष मौर्य) :  आईजी रतनलाल डांगी ने सोमवार को बिलासपुर जिले की लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा की, एसएससी पारुल माथुर सहित राजपत्रित अधिकारियों से आईजी ने थानेवार  लंबित मर्ग की जानकारी ली, कार्रवाई से संतुष्ट आईजी ने अधिकारियों के कार्यों की सराहना की.

Advertisement

लंबित मार्ग प्रकरण की समीक्षा करते हुए आईजी ने बताया कि बीते सालों में जिले में कुल 15 सौ से अधिक मर्ग विभिन्न थानों में दर्ज हुए. जिस में सर्वाधिक मामले वर्ष 2022 के हैं. आईजी ने कहा कि मर्ग  प्रकरणों की अधिकारियों ने समय सीमा के भीतर जांच की नतीजा यह रहा कि वर्तमान में 600 मर्ग प्रकरण लंबित हैं।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने जिले में हुई मर्ग जाँच में संतुष्टि जाहिर करते हुए अपने मातहतों  के कार्यों की सराहना की. लंबित मर्ग प्रकरण बैठक में एसएसपी पारुल माथुर, एडिशनल एसपी गरिमा दिवेदी, सीएसपी मंजू लता बाज, कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक दीपमाला कश्यप सहित  अधिकारी मौजूद रहे

Advertisement

मर्ग मामले में अस्पतालों से देरी में मिलने वाले पीएम रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों के द्वारा कई मामलों में अस्पष्ट राय के कारण पुलिस की जांच प्रभावित होती है. आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि डॉक्टरों को स्पष्ट राय देनी चाहिए इससे जांच में काफी मदद मिलती है।

Advertisement

कई मर्ग प्रकरणों में चिकित्सकों द्वारा स्पष्ट  अभीमत नहीं देने के कारण, मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा जाता है. फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट देरी में आने के कारण जांच प्रभावित होती है. जांच रिपोर्ट के बिना  पुलिस की कार्रवाई की दिशा भी तय नहीं हो पाती।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button