बिलासपुर

VIDEO : यात्री ट्रेन रद्द करने के खिलाफ करगी रोड कोटा स्टेशन पर कांग्रेसजनों का जोरदार प्रदर्शन… पटरियों पर बड़ी संख्या में लेट गए कांग्रेसी, रोकी मालगाड़ियां

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर. आज बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा स्टेशन में तड़के सुबह 5 बजे से 7 बजे तक मालगाड़ियों को रोककर कांग्रेस के रेल प्रबंधन विरोधी आंदोलन की दमदार शुरुआत हुई। बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 2 सालों से ट्रेनों के बड़ी संख्या में रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

Advertisement
Advertisement

इस चेतावनी के बाद भी रेल प्रबंधन ट्रेनों को बंद करने और परिवर्तित मार्ग से चलने की अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा था। रेल प्रबंधन के इस रवैए के खिलाफ बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की जनता में जबरदस्त आक्रोश है। आज बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस श्री विजय केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेस का रेलवे के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन शुरू हुआ।

Advertisement

इसके लिए श्री केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेसजनों का विशाल रेला तड़के सुबह 5 बजे से पहले ही कोटा रेलवे स्टेशन पर जा धमका। और उन्होंने रेल प्रबंधन द्वारा लगातार गाड़ियां रद्द करने के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए स्टेशन के अप एंड डाउन दोनों रेल लाइनो की घेराबंटी कर दी। कांग्रेसजनों ने सफलतापूर्वक आंदोलन करते हुए 5:00 बजे सुबह से 7:00 बजे तक कोटा रेलवे स्टेशन के अप और डाउन दोनों ही पटरिया पर मालगाड़ियों को रोक दिया गया। कांग्रेसजन विजय केसरवानी की अगुवाई में पटरियों पर लेट गए। और गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी। इस दौरान आंदोलनकारी लगातार केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते हुए बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ में यात्री गाड़ियों को रद्द करने की तानाशाही खत्म करने की मांग करते रहे। आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार और रेल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है कि यदि रेलवे और केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को लेकर अपना रवैया नहीं सुधार तो बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से ना तो कोयला बाहर जाने दिया जाएगा और ना ही कोई मालगाड़ी चलने दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button