कोरोना वायरस

ICMR की स्टडी में दावा, वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट

Advertisement

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर देखने को मिला था। हालांकि अभी भी दुनिया से डेल्टा वेरिएंट का खतरा टला नहीं है। कई देशों में डेल्टा वेरिएंट अभी भी अपना असर दिखा रहा है। इसके अलावा डेल्टा वेरिएंट को लेकर कई चौंकाने वाली स्टडी भी सामने आ रही हैं। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा स्टडी में ये पता चला है कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट वैक्सीनेट और नॉन वैक्सीनेट लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि ये अध्ययन चेन्नई में किया गया है। स्टडी के नतीजों के मुताबिक, डेल्टा वेरिएंट में इतनी क्षमता है कि ये वैक्सीन ले चुके और बिना वैक्सीन वाले लोगों को संक्रमित कर सकता है। हालांकि वैक्सीनेट हो चुके लोगों में संक्रमित होने के बाद मौत का खतरा काफी कम रहता है। वहीं वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होकर मरने का खतरा अधिक होता है।

Advertisement

इस स्टडी को ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी चेन्नई द्वारा अनुमोदित किया गया था और 17 अगस्त को इसे जर्नल में प्रकाशित किया गया था। इस स्टडी के नतीजों से पता चलता है कि डेल्टा वैरिएंट या B.1.617.2 की व्यापकता टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले समूहों के बीच भिन्न नहीं थी।

Advertisement

इस स्टडी में शामिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के एक वैज्ञानिक जेरोमी थंगराज ने कहा कि सैंपल का साइज काफी कम था, इसलिए उन्होंने पुन: संक्रमण को शामिल नहीं किया। क्योंकि इनकी संख्या काफी कम थी और आगे यह क्लासिफाई नहीं किया गया था कि क्या टीकाकरण के बाद लोग संक्रमित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button