छत्तीसगढ़बिल्हा

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोदरी मतदान क्रमांक 210 के वार्ड वासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार….

Advertisement

(धीरेंद्र मेहता) : चकरभाठा – बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोदरी नगर पंचायत के तहत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 यानी डढ़हा के वार्डवासी चुनाव का बहिष्कार कर दिया। रोड नहीं तो वोट नहीं की दर्ज पर वार्डवासी एक जूट मतदान नहीं करने अड़े हुए हैं।सूचना मिलते ही बिल्हा एसडीएम, बोदरी तहसीलदार, बोदरी सीएमओ और चकरभाटा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

Advertisement
Advertisement

समझाइए इसके बाद भी वार्ड वासी अधिकारियों की एक ना सुनी ।डढ़हा के युवा, जवान और बुजुर्गों ने लगभग 40 वर्षों से सड़क नहीं बने की वजह से काफी आक्रोश दिखे। और कहना है कि जब तक सड़क नहीं बन जाता तब तक वोट नहीं करेंगे।

Advertisement

वही बोदरी तहसीलदार प्रमोद पटेल मतदान करने लोगों को समझाते दिखे मगर युवा पीढ़ी समझने को तैयार ही नहीं। नगर पंचायत बोदरी की स्थापना सन 1986 में हुई थी तब से लेकर आज तक इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्ड वाशी तरसते रहे सरकार चाहे कांग्रेस की हो चाहे बीजेपी की सभी ने चुनाव के समय झुनझुना पकड़ा कर वार्ड वासियों को खुश ही किया है।

Advertisement

वही बात करें नगर पंचायत की तो अधिकारी भी इस और कभी ध्यान ही नहीं दिया शायद यही वजह रही की यह वार्ड आज तक अभाग रहा एक बार फिर विधानसभा चुनाव आते ही वार्ड वासियों को फिर से झुनझुना पकड़ने की कोशिश किया मगर वार्ड वासी चुनाव के पहले ही अलर्ट कर दिया था कि रोड नहीं तो वोट और वही हुआ अधिकारी किसी न किसी तरीके से चुनाव का बहिष्कार ना हो।

इसके लिए कुछ महिलाओं को बहला फुसलाकर वह डालने प्रेरित किया मगर जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो ग्रामीण आक्रोशित होकर मतदान केंद्र पहुंचे और अधिकारियों को बंधक बना लिया हालत बिगड़ता देख फोर्स बुलवानी पड़ी अभी भी हालत बिगड़े हुए हैं समय रहते शायद मूलभूत सुविधाओं को अगर दुरुस्त कर लिया जाता तो शायद यह स्थिति आज निर्मित नहीं होती

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button