छत्तीसगढ़बिलासपुर

वनवासी विकास समिति की बहनों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 162 बच्चियों का हुआ परीक्षण

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  आज  11 सितंबर रविवार को वनवासी विकास समिति बिलासपुर की बहनों के द्वारा बृहस्पति बाजार में स्थित कमला नेहरू आदिवासी कन्या छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । सुबह 10 बजे वृक्षारोपण के बाद दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ।

Advertisement


छात्रावास में रहने वाली 162 बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग चिकित्सकों द्वारा परीक्षण, ब्लड ग्रुप टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया डॉ सुनीता वर्मा जी के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई उनको महामारी से संबंधित लक्षण, समस्या, तकलीफ तथा उसके निदान को भी समझाया गया।

Advertisement
Advertisement


डॉ संगीता तिवारी, डॉ इंदु बाला मिंज, डॉक्टर रश्मि बुधिया, डॉ नम्रता कश्यप जी के द्वारा सभी बच्चों का परीक्षण कर उनको आवश्यक दवाई वितरित की गई।

Advertisement

समिति की बहनों का बिलासपुर के कई जनजातीय बच्चियों के हॉस्टल में संपर्क है  वहां योगा क्लास और ट्यूशन क्लास भी ली जाती है बहनो का जनजाति बस्तियों में भी निरंतर संपर्क रहता है, तथा उनके बीच कार्यक्रम भी होते रहते हैं।

Advertisement


कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पौष्टिक चना और गुड़ के साथ केले का वितरण किया गया पूरे आयोजन में विनायक नेत्रालय, यूनिटी हॉस्पिटल और आशीर्वाद ब्लड बैंक का भी सहयोग प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में समिति की बहनों श्रीमती संध्या मोहरे ,श्रीमती रेखा गुल्ला,  डॉ रश्मि जितपुरे, डॉ आरती दांडेकर, श्रीमती लक्ष्मी सोनी, श्रीमती अंजलि चावड़ा, श्रीमती कुसुम पटेरिया , डॉक्टर सुधा सिंह ,श्रीमती सविता लाल, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शेफाली घोष, श्रीमती रमा चक्रवर्ती, श्रीमती मोना बोडखे, श्रीमती छाया ठकराल, श्रीमती नम्रता ध्रुव, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती सावित्री जाजोदिया, श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्रीमती बिंदा, श्रीमती संगीता क्षत्रीय, श्रीमती संगीता वर्मा एवं श्रीमती नीलिमा देवांगन  का सक्रिय सहयोग था। कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद ज्ञापन किया. वनवासी विकास समिति की सभी बहनों के  सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button