देश

वह भाग गए हैं….अखिलेश यादव की विधानसभा में गैरमौजूदगी पर सीएम योगी का तंज

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए बुधवार को सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कई हमले किए। अखिलेश यादव के विधानसभा में मौजूद नहीं रहने पर योगी ने तंज कसते हुए निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे कि यूपी निचले पायदान पर है। ऐसा लग रहा था उन्हें खुशी हो रही थी। योगी ने कहा कि हर समस्या के दो समाधान होते हैं। भाग लो (शामिल हो जाओ) या भाग लो (निकल लो)। नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है। वह भाग गए हैं।

Advertisement
Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि इतने बड़े प्रदेश के प्रति हम सब की ज़िम्मेदारी है। ज़िम्मेदारी सामूहिक है। कल नेता प्रतिपक्ष को विश्वास हो गया कि निवेश के प्रस्ताव आये है। उन्होंने मुझे कहा कि दावोस जाते तो 50 लाख करोड़ का निवेश आ सकता था। यह अच्छी बात है कि उन्हें विश्वास हो गया है कि 32 लाख करोड़ का प्रस्ताव आ गया है। जबकि 2017 से पहले प्रस्ताव ही नहीं आते थे।

Advertisement

क्या नहीं है उत्तर प्रदेश के अंदरः योगी

Advertisement

देश की सबसे ज्यादा उरवरा भूमि है। सबसे अच्छा जल संसाधन है। भारत सबसे युवा देश है तो यूपी सबसे अच्छा यूथ रखता है और सबसे बड़ा श्रम बाजार भी है। हर तरह की कनेक्टिविटी है। रोड, रेल, एयर और वाटर वे की कनेक्टिविटी आज उत्तर प्रदेश के पास है। ईस्टर्न और वेस्टर्न दोनों फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रहे हैं। वाटर वे की कनेक्टिविटी के तहत दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का प्रधानमंत्री ने शुरुआत भी की है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया, अखिलेश पर योगी का हमला

हमारी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर उंगली उठा रहे थे। जबकि यह आज दुनिया का सबसे प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है। इसका लाभ यूपी को बड़े पैमाने पर हुआ है। यूपी एक्सपोर्ट का हब बन रहा है। उनके जमाने में तो वन माफिया वन डिस्ट्रिक्ट योजना चल रही थी। कौन सा जिला था जहां माफिया नहीं था। हर जिले में एक माफिया उभर रहा था। कहीं भूमि माफिया, कहीं पशु माफिया, कहीं राशन माफिया उभर रहा था।

पिछली सरकारों में दलितों वंचितों के हकों पर डाका डालते थे

मुद्दे को भटकाने का प्रयास कैसे होता है। उसका एक और नमूना है। 2016-17 में अनुसूचित जाति और जनजाति के जो बच्चे कि छात्रवृत्ति रोक दी गई थी। हमारी सरकार आई तो पिछली और उस वर्ष की छात्रवृत्ति एक साथ देने का काम किया गया था। यही लोग जो दलितों का वंचितों का कमजोरों का पिछड़े सभी के हकों पर डकैती डालते थे औब जाति-जाति चिल्लाते हैं।  

उमेश पाल की कोई जाति नहीं थी क्या

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश पर हमला किया। योगी ने कहा कि उसके आरोपियों की फोटो कल वायरल हो रही थी। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया का जमाना है। सीएम योगी ने पूछा कि राजू पाल की कोई जाति नहीं थी क्या। जब राजूपाल की हत्या हुई थी। तब पेशेवर माफिया के संरक्षण दाता कौन थे? योगी ने कहा कि आप जाति की बात बार बार करते हैं। हम विकास की बात करते हैं तो आप जाति की बात करते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button