बिलासपुर

यूक्रेन में फंसे तखतपुर के नीलेश की स्वदेश वापसी के लिए हर्षिता ने की पहल….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने आज यूक्रेन में फंसे क्षेत्र के छात्र नीलेश जायसवाल के परिजनों से भेंट की और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनकी फ़ोन पर बात कराई। नेता द्वय ने परिजनों को नीलेश की वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जा रहे जरूरी प्रयास की जानकारी दी एवं सुरक्षित वापसी का भरोसा दिलाया।

Advertisement

उल्लेखनीय है की तखतपुर के सुदूर गाँव कलारपारा चौरहा सिंघनपुरी का निवासी नीलेश जायसवाल मेडीकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया है। युद्ध शुरू होने के कारण वह वहीँ फंस गया। मामले की जानकारी होने पर श्रीमती हर्षिता पांडेय आज परिवार के बीच पहुंची और उन्होंने उसकी सुरक्षित वापसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल की जानकारी परिजनों को दी।

Advertisement
Advertisement


परिजनों ने उन्हें बताया गया कि नीलेश हंगरी बॉर्डर में है। श्रीमती हर्षिता ने ततपरता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से परिजनों की बात कराई और मामले से अवगत कराया। स्वयम श्रीमती हर्षिता पांडेय ने नीलेश से वाटसअप कॉल पर भी बात की। डॉ. रमन ने परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। बहुत से छात्रों को वापस लाया जा चुका है। नीलेश को भी शीघ्र लाने की पहल की जा रही है।
परिजनों ने श्रीमती हर्षिता पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button