बिलासपुर

स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री बिना जांच के ही बिलासपुर आ रहे….

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ट्रेन से सफर कर जोनल स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों में से आधे यात्रियों की कोरोना जांच नहीं हो पा रही है। इसकी वजह भीड़ है। किसी ट्रेन से जब एक साथ बड़ी संख्या में यात्री उतरते हैं, तब आरपीफ व स्वास्थ्यकर्मी उनमें से बस कुछ को ही रोक पाते हैं। बाकी लोग भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर बाहर निकल जाते हैं। ऐसी स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ा गया है।स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस रेलवे स्टेशन में हैं। 16 मार्च से स्वास्थ्यकर्मी गेट क्रमांक चार पर तैनात है। कर्मियों को स्पष्ट निर्देश है कि बिलासपुर स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, एंटीजन या आवश्यकता पड़ने पर आरटीपीसीआर से सैंपल लेना है। खासकर ऐसी ट्रेन जो बिलासपुर आकर समाप्त होती है। अंतिम स्टापेज होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतरते हैं। यही भीड़ सीधे बाहर जाने वाले गेट में पहुंचती है। आरपीएफ व स्वास्थ्यकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं। पर यात्री नहीं रूकते,निगेटिव रिपोर्ट की जांच तो दूर उनसे पूछने तक का समय नहीं मिलता। बिना जांच बाहर निकलने वाले यात्रियों से खतरा है। यदि इनमें से एक भी संक्रमित होंगे तो संक्रमण तेजी से फैलेगा, क्योंकि वे शहर में अन्य लोगों के संपर्क में भी आएंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button