अंतरराष्ट्रीय

नहीं रहे हैरी पॉटर के ‘हैगरिड’, याद में छलके फैंस के आंसू

Advertisement

(शशि कोन्हेर) हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी में हैगरिड का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गया है. रॉबी 72 साल के थे. उनकी एजेंसी डब्लूएमई ने इस खबर की पुष्टि की है. उनकी एजेंट बेलिंडा राइट ने एक बयान में बताया कि स्कॉटलैंड के फलकिर्क के पास एक अस्पताल में रॉबी कोल्ट्रेन ने अपनी अंतिम सांस ली.

Advertisement
Advertisement

नहीं रहे हैरी पॉटर के हैगरिड

Advertisement

बेलिंडा ने अपने बयान में रॉबी कोल्ट्रेन को एक यूनीक टैलेंट बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने हैगरिड के रोल से रॉबी ने दुनियाभर के बच्चों और बड़ों को खुशियां दी थीं. उन्होंने लिखा, ‘मैं निजी तौर पर उन्हें एक ईमानदार क्लाइंट के रूप में याद रखूंगी. साथ ही एक बढ़िया एक्टर के रूप में भी. वह बहुत समझदार और मजाकिया इंसान थे. 40 सालों से मैं उनकी एजेंट थी और इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है. मैं उन्हें बहुत मिस करूंगी.’

Advertisement

उन्होंने बयान में आगे कहा, ‘वह अपने पीछे अपनी बहन एनी रे, बेटे स्पेंसर और बेटी एलिस संग बच्चों की मां रोहना गमेल को छोड़ गए हैं. फोर्थ वैली रॉयल अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को उनकी मेहनत और रॉबी की देखरेख के लिए उनका परिवार शुक्रिया कहना चाहेगा. इस मुश्किल समय में आप सभी से निवेदन है कि रॉबी कोल्ट्रेन के परिवार की प्राइवसी का सम्मान करें.’

याद में फैंस के छलके आंसू

खबर के आने के बाद से सोशल मीडिया पर हैरी पॉटर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. सभी अपने प्यारे हैगरिड को याद कर रहे हैं. फैंस के लिए यह एक युग के खत्म होने जैसा है. ट्विटर पर #RobbieColtrane ट्रेंड कर रहा है. फैंस एक्टर की याद में आंसू बहारहे हैं.

रॉबी कोल्ट्रेन को पिछली बार हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी की 20वीं सालगिरह के लिए बने खास शो रेटर्न तो होगवर्टस (Harry Potter 20th Anniversary: Return to Hogwarts) में देखा गया था. यह शो 2022 में नए साल के दिन अमेजन प्राइम पर आया था. इस शो के एक सीन में रॉबी ने कहा था कि अगले 40 साल में वह इस दुनिया में नहीं रहेंगे लेकिन उनका किरदार हैगरिड फिर भी यही होगा. ये सीन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button