Uncategorized

तुर्की की कोयला खदान में धमाका, अब तक 22 लोगों की मौत; कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : तुर्की में शुक्रवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट के बाद अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाके के बाद से अभी तक यह साफ नहीं है कि घटनास्थल पर कितने लोग फंसे हुए हैं। आधिकारिक बयानों के मुताबिक जिस वक्त खदान में धमाका हुआ, वहां करीब 110 लोग काम कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

घायलों का इलाज जारी
देश के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में घायल 17 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इससे पहले तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने एक बयान में कहा थी कि विस्फोट के समय करीब 49 लोग खदान के भीतर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया था कि यह खदान करीब 300 से 350 मीटर गहरी है और एक जोखिम भरा क्षेत्र है।

Advertisement

मीथेन गैस के कारण धमाका होने की आशंका
कोयला खदान में धमाके कारणों को लेकर देश के ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने आशंका जाहिर की है कि यह धमाका खदान में मौजूद मीथेन गैस के कारण हुआ है। आधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खदान के भीतर फिलहाल आग नहीं लगी हुई है। साथ ही अंदर मौजूद वेंटिलेशन सिस्टम भी ठीक से काम कर रहे हैं। डोनमेज ने बताया कि, धमाके के बाद खदान आंशिक रूप से ढह गई थी। बार्टिन गवर्नर के कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विस्फोट लगभग 1515 GMT पर खदान के गेट से 300 मीटर (985 फीट) की गहराई में हुआ है। यह खदान राज्य के स्वामित्व वाली तुर्की हार्ड कोल एंटरप्राइजेज की है।

Advertisement

धमाके को लेकर जांच से आदेश
तुर्की टेलीविजन नेटवर्क द्वारा हादसे की फुटेज जारी की गई है। जिसमें कोयला खदान में काम करने वालों के परिवारजन अपनों की चिंता में वहां खड़े दिख रहे हैं। साथ ही जिन खनिकों को बाहर निकाला गया है, उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से एम्बुलेंस पर ले जाया जा रहा है। देश की सरकार ने धमाके को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button