बिलासपुर

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन किया गया घोषित….

(विजय दानिकर) : रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को भारत सरकार, शिक्षा विभाग के हैदराबाद स्थित संस्थान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा सत्र 2021-22 हेतु डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन घोषित किया गया है। दिसंबर 2021 में महाविद्यालय प्रशासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, हैदराबाद को चैंपियनशीप हेतु आनलाइन माध्यम से सारी जानकारियां उपलब्ध कराई थीं,20जनवरी, गुरुवार 2022 को हैदराबाद से संस्थान के प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर स्वच्छ परिसर, और पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया, तत्पश्चात बिलासपुर जिले के लिए शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन घोषित किया गया। महाविद्यालय को यह चैंपियनशिप महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर परिसर को स्वच्छ और हरित रखना, समस्त प्रकार के वेस्ट का मैनेजमेंट करना,प्लास्टिक बैग, पालीथीन,रैपर के लिए उचित संग्रहण करना अनावश्यक बिजली के व्यय को बचाना,वर्षा जल का संरक्षण रैनवाटर हार्वेस्टिंग द्वारा करना,पेयजल का उचित प्रबंध करना एवं सभी प्रसाधनों को बहुत व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखते हुए छात्र छात्राओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के कारण प्राप्त हुई है। महाविद्यालय को मिली इस चैंपियनशिप के लिए प्राचार्य डॉ आर एस खेर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्राध्यापकों,कर्मचारियों,छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सहयोग से प्राप्त हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button