बिलासपुर

नेहरू चौक में ईडी की कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेसजनों का धरना प्रदर्शन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शहर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के  द्वारा शुक्रवार 22 जुलाई को नेहरू चौक में केंद्र सरकार और ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ( DRO ) श्री योगेंद्र सिंह योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी बताये कि केंद्रीय उपक्रमो को कितने कमीशन लेकर बेच रहे है ?  केंद्र की मोदी सरकार अपनी असफलता और हताशा को छिपाने के लिए कांग्रेस और उनके नेता श्री राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी पर बदनाम करने के लिए ईडी की माध्यम से दबाव बना रही है ।

Advertisement

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस को पूर्व में ही ईडी ने बन्द कर दिया था उसे बिना एफआईआर किये कैसे समन्स भेजना ,गैर संवैधानिक है,भाजपा ने उद्योगपतियो से दबाव पूर्वक चंदा वसूल रही है , जिससे भाजपा ने केवल 8 वर्ष के शासन काल मे 8447 करोड़ रुपये प्रति फण्ड में जमा कर ली है ।

Advertisement
Advertisement


ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जिन उद्योगपतियो ने बैंक से पैसा लिया और जमा नही किये उन सभी का सम्बंध भाजपा और नरेंद्र मोदी से है ,DHL कम्पनी ने 34 हजार करोड़ बैंक का जमा नही की किन्तु भाजपा को 27 करोड़ चंदा दी है ,रुचि सोया जो एक डिफाल्टर कंपनी थी ,रामदेव बाबा ने खरीदा और उन्ही बैंकों ने कर्ज दिया जिनका 12190 करोड़ रुपये डूबा था ,क्या  नरेंद्र मोदी के दबाव के बिना सम्भव है ? प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की शिक्षा भी सन्देह की दायरे में है क्योंकि जिस तारीख को मार्कशीट जारी हुई है उस रविवार था।

Advertisement


महापौर रामशरण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठ पे झूठ बोल रहे है जहाँ रेलवे स्टेशन नही था वहां चाय बेची ,जिस  स्कूल,कालेज ,विश्वविद्यालय में पढ़े वहां उनका कोई दोस्त साथी नही है‌।

Advertisement


धरना को अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,योग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, नरेंद्र बोलर, राजेन्द्र साहू, राकेश शर्मा,विनोद साहू,अनिल सिंह चौहान, जितेंद्र पांडेय,अरविंद शुक्ला,झगर राम सूर्यवंशी, उदय सिंह ने सम्बोधित किया ,संचालन ऋषि पांडेय, आभार अंकित गौरहा ने किया ।


धरना में जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र सिंह योगी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, महामंत्री अर्जुन तिवारी, अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, उपाध्यक्ष वाणी राव, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,मंडी अध्यक्ष द्वय राजेंद्र शुक्ला, रविन्द्र सिंह,शंकर यादव, दिलीप लहरिया ,शेख नजीरुद्दीन, भुवनेश्वर यादव,नरेंद्र बोलर,पंकज सिंह,राजेन्द्र साहू,राजेश पांडेय,ऋषि पांडेय,राकेश शर्मा,विनोद साहू,अरविंद शुक्ला, झगरराम सूर्यवंशी,मोती ठारवानी,राजेन्द्र वर्मा,सुभाष  ठाकुर,लक्ष्मी साहू,बिहारी देवांगन,देवेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय,अंकित गौरहा, राजेश्वर भार्गव,शिवा मिश्रा,सीमा घृतेश,स्वर्णा शुक्ला,राजेश शुक्ला,अजय यादव,जुगल किशोर गोयल,शेख असलम,श्याम पटेल,सुरेश टण्डन,मनीष गडवाल,पुष्पेंद्र साहू,रामप्रसाद  साहू,पवन साहू,पिंकी बत्रा, चित्रलेखा कंस्कार,अफ़रोज़ खान,शकुंतला भारद्वाज,हरमेंद्र शुक्ला,अनिल शुक्ला,उमाशंकर शर्मा,कौशल पांडेय,सिद्धांशु मिश्रा,राकेश हंस,रामरतन कौशिक,दुलारे,सैनी,बिरझे राम सिंगरौल,प्रमोद जायसवाल,रामचन्द्र क्षत्री,रूपेश रोहिदास,हरीश ठाकुर,मंजू त्रिपाठी,बद्री यादव,तृप्ति चंदा,हैरिस डिनायल,उमेश कश्यप,अनिल पांडेय,विक्की आहूजा, ब्रजेश साहू,कमल गुप्ता,भरत जुर्यनी,काजू ,किरण कश्यप,ममता हटकेश्वर,पंचराम सूर्यवंशी,केशव गोरख,मिथलेश सेंदरी,दिनेश सूर्यवंशी,दीपक रायचेलवार,अशोक शास्त्री,अशोक सूर्यवंशी,रामेश्वर साहू,रीता मजूमदार,राजेश ताम्रकार,दुर्गा तिवारी,पुरुषोत्तम सिंह,काशी रात्रे,अनिल शुक्ला,अपूर्व तिवारी,नीलेश मंडवार,अमित पांडेय,सुकृता खूंटे,कमलेश लवहतरे,मनोज शर्मा,रिंकू छाबड़ा, अनिल कैवर्त,बिल्लू मिश्रा,ज़फ़र अली,अर्जुन सिंह,उदयसिंह बिहारी,सुनील पांडेय,हफीज कुरैशी,राकेश सिंह,राजेश जैसवाल,करम गोरख,चन्दन सिंह,पुनाराम,एसएल रात्रे,चन्द्रहास केशरवानी,अन्नपूर्णा ध्रुव,पूर्णिमा मिश्रा,रणजीत खनूजा,शिवा मुदलियार,शिवकांत केसरी,सतीश गोयल,राज कुमार यादव,वीरेंद्र लहैर्शन,बिंदु। जायसी,अखिलेश गुप्ता,बाबा खान,गंगाराम लस्कर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button