देश

अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने तेज किया अभियान, फ्लैग मार्च के साथ इंटरनेट पर पाबंदी 20 मार्च तक बढ़ाई

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने अभियान तेज कर दिया है। रविवार को गुरदासपुर और लुधियाना में पुलिस ने फ्लैग मार्च चलाया। इसके अलावा पंजाब सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध की समयसीमा भी बढ़ा दी है। अब पंजाब में 20 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

ताकि रोकी जा सके कोई बड़ी घटना
अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा इस बारे में रविवार को एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश में कहा गया है कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, यह निर्देश दिया जाता है कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, 2जी/3जी/45/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 19 मार्च (दोपहर 12 बजे) से 20 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक के लिए निलंबित किया जाएगा, ताकि हिंसा भड़का सकने और शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकने वाली हर प्रकार की घटना को रोका जा सके।

Advertisement

जारी रहेंगी ब्रॉडबैंड सेवाएं
आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया जा रहा है, ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें। जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने शनिवार रात जालंधर में नकोदर के पास कहा कि अमृतपाल अब भगोड़ा है और हम उसकी तलाश कर रहे  तथा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।    

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमृतपाल से संबंधित दो वाहनों को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी और उसके नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। जालंधर जिले में अमृतपाल के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

घेराबंदी और तलाश अभियान
पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े लोगों के खिलाफ ‘बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ)’ शुरू किया है। अमृतपाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

पुलिस की यह कार्रवाई अमृतपाल सिंह के धार्मिक जुलूस ‘खालसा वाहिर’ के मुक्तसर जिले से शुरू होने से एक दिन पहले हुई है। पुलिस ने बताया कि राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, पंजाब में कई जगहों पर वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button