छत्तीसगढ़

छात्राओं को सायकल ही नहीं ,अपितु योजना  से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है — सिंह देव 

Advertisement

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) : सरस्वती सायकल योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से हैं।
इस योजना का लाभ शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले  छात्राओं को निरंतर मिल रही है। इस योजना  का मकसद बालिका शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है ।

Advertisement
Advertisement

जिससे छात्राएं कक्षा 9 वी से 12 तक के पढ़ाई का सफर सहुलियत से तय कर सकें।  घर से स्कूल आने जाने में समय की बचत हो। यकीनन यह योजना  सरकार की सराहनीय  योजना है ।

Advertisement


उपरोक्त  बातें  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर  में 25  जुलाई को आयोजित सरस्वती सायकल वितरण सह प्रवेशोत्सव समारोह के बतौर मुख्य अतिथि  शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाए छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ  बाकायदा मां सरस्वती के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित  कर किया गया ।

Advertisement


सिंह देव ने आगे कहा– स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल जाने से गरीब मां बाप के सपने पूरे हुए हैं जो अपने बच्चों को अंग्रेजी पढा सकते हैं। प्रवेशोत्सव  का मायने शिक्षक और छात्राओं में साल भर नये उर्जा  का संचार होता रहे तथा शिक्षक पूरे लगन से पूरे साल भर अंतिम शिक्षा सत्र तक अध्यापन कार्य कराते रहें।


इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्राओं के  माथे पर तिलक लगा  मिष्ठान खिला पुस्तक वितरण कर प्रवेश दिलाया । उद्बोधन  के कड़ी में   पत्रकार मुन्ना पांडेय ने कहा –पहले शैक्षणिक संस्थानो में संसाधन अभाव के कारण  छात्र छात्राओं को तालीम हासिल करने के लिए दूसरे शहरों प्रांतों की ओर  जाना पड़ता था। परन्तु अब वैसे हालात नहीं रहे  शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने शासन हर संभव प्रयास कर रही है  इसका लाभ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मिल रहा है।


इस मौके पर संस्था के प्राचार्य शशिधर पांडेय ने कन्या हाई स्कूल का इतिहास बताते हुए कहा स्कूल खुलने के आरंभिक दौर में पढने वाली बहुत कम छात्राएं हुआ करती थी।  मौजूदा वक्त में  अन्य दूसरे हाई स्कूल संचालित होने के बावजूद आज  सबसे अधिक लखनपुर हाई स्कूल में तकरीबन 500 छात्राएं अध्ययनरत है ।


जो एक बहुत बड़ी संख्या है विषयवार शिक्षकों की कमी होने के बारे में भी जानकारी दी। प्राचार्य पांडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। हाईस्कूल में अध्ययनरत कक्षा नवमी के 50 छात्राओं को अतिथियों के कर कमलों से निशुल्क सायकाल वितरण किया गया।


दौरान कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि सिंह देव ने अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया। आगे अच्छे तरीके से पढ़ाई करते हुए  संस्था का नाम रौशन करने कहा तथा सायकल प्राप्त करने वाले छात्राओं को बधाई दी।


कार्यक्रम में अशफाक खान (पार्षद) प्रकाश ठाकुर, आर 0के0 विश्वकर्मा (व्याख्याता) रेवती रमण सिंह (व्याख्याता) श्रीमती रंजना श्रीवास्तव (व्याख्याता) श्रीमती रीना सिन्हा, श्रीमती वंदना वर्मा, श्रीमती नीलम खेस श्रीमती अनुराधा बखला, श्रीमती रजनी राजवाड़े, श्रीमती रश्मि गुप्ता , अतुल तिर्की, आदित्य कुमार साहू अन्य स्टाप मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button