महासमुंद

शहीद जवानो को सलामी देकर शहीद परिवारजनों से भेट कर दिवाली पर्व पर दिये उपहार….

Advertisement

(प्रदीप भोई) : महासमुंद – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन रक्षित केंद्र महासमुंद में आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आज सुबह रक्षित केंद्र परसदा महासमुंद में आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विगत 1 वर्षों में पूरे देश में शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के 264 वीर शहीदों के नामों का वाचन पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया तथा उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Advertisement
Advertisement


श्रद्धांजलि परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक नीतीश नायर ने किया गया ने किया इस परेड में 20 वाहिनी व जिला बल के जवान सम्मिलित हुए।

Advertisement


उक्त श्रद्धांजलि व परेड कार्यक्रम में अतिथि के रुप में महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जिलाधीश महासमुंद निलेश क्षीरसागर, डीएफओ पंकज राजपूत समेत महासमुंद मीडिया के सम्मानित साथीगण तथा जिले के समस्त शहीद परिवारों के सम्मानीय परिजन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि परेड के समापन के उपरांत सभी अतिथियों के द्वारा वीर शहीदों की स्मृति में बने स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उसके उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा शहीदों के परिजनों से भेंट मुलाकात की गई तथा उनका कुशलक्षेम व उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा की गई।उक्त कार्यक्रम में जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण थाना प्रभारीगण व स्टाफ़ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button