छत्तीसगढ़

बाक्साइड उत्खनन के खिलाफ पूर्व मंत्री भगत का हल्ला बोल

(शशि कोन्हेर) : जशपुर :  जशपुर जिले में आये दिन बाक्साइड उत्खनन को लेकर बवाल सामने आते रहता है।एक बार फिर जिले के पाठ क्षेत्र में तब बाक्साइड उत्खनन की सुगबुगाहट तेज हुई जब जिला प्रशासन ने पुनः पाठ क्षेत्र के कई पंचायत से उत्खनन को लेकर आखरी जांच रिपोर्ट मंगाने आदेश जारी किया।इसकी भनक लगते ही प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने तत्काल इस आदेश का विरोध दर्ज कराते हुए पाठ में बैठक करने की चर्चा तेज होते ही जिला प्रशासन को बैक फुट में आना पड़ा और आदेश निरस्त करना पड़ा।

Advertisement

परन्तु आपको बता दें कि इसके बाद भी मामला यहीं शांत नही हुआ बल्कि इस मामले में राजनीति और तब गरमा गई है जब गणेश राम भगत पाठ क्षेत्र के कमारिमा गांव पहुंच पाठ क्षेत्र के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ इसी मसले पर बैठक किया।बीते दिन जब कमारिमा गांव पूर्व मंत्री पहुंचे तब उनके स्वागत में सैकड़ों पाठ के कार्यकर्ताओं मौजूद थे।जहां पूर्व मंत्री ने सरकार और उनके नेताओं को कटघरे में खड़े करते हुए कहा की पाठ क्षेत्र की जनता के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और जनता के साथ छल भी किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि बाक्साइड उत्खनन करने की सरकार का मंशा है परन्तु मेरे जीते जी पाठ क्षेत्र में बाक्साइड का उत्खनन नही होगा।उन्होंने आगे बताया कि पिछले समय भी इसी तरह बाक्साइड उत्खनन के लिए जनसुनवाई हेतु प्रशासन के द्वारा आदेश जारी किया गया था जिस पर हमारे विरोध के बाद सरधापाठ में हम सबका सबसे बड़ा ठग विधायक के द्वारा निरस्त का कागज दिखाया गया था और कहा गया था ।

Advertisement

कि हमने बाक्साइड उत्खनन की कार्यवाही निरस्त करा दिया परन्तु देखिये आप लोग आखिर यह आदेश फिर से क्यों जारी हुआ इस पर सरकार और विधायकों की नियत ठीक नही है आपको ठग कर गुमराह करते हुए पाठ को अशांत किया जा रहा है और पाठ की हरियाली को और आप हमको उजाड़ने की इनकी मंशा है जो अब हम पुरा होने नही देंगे।उन्होंने आगे बताया कि अब बाक्साइड के विरोध में हम सबको निकलना है और 31 मई को जिला मुख्यालय में हम सबको भारी भीड़ करके विरोध दर्ज करना है।

Advertisement

आपको बता दें कि इस बैठक में पाठ क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता वहां जूट थे और सबसे बाक्साइड उत्खनन को लेकर राय भी माँगा गया।जिसमें रौनी और कमारिमा के सरपंच के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाक्साइड उत्खनन का जमकर विरोध किया और कहा कि हम सबको गणेश राम जी के अगुवाई में चलना है और हमे हमारे पूर्वजों की धरोहर को बचाना है और बाक्साइड खदान खोलने की चाहत रखने वालों को खदेड़ कर भगाना है।वहीं बैठक में सबकी राय लेने के बाद सबको 31 मई को जशपुर में बाक्साइड उत्खनन, डिलिस्टिंग ,एवम भ्रस्टाचार को लेकर आयोजित विशाल सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने हेतु निमंत्रण दिया ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button