बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में सुपर स्पीड एक्सप्रेस का जोशोखरोश से हुआ स्वागत…देश को एक नई रफ्तार मिलेगी – अरुण साव… बड़ा कदम है..डॉ. रमन सिंह

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ को वंदे भारत सुपर स्पीड एक्सप्रेस की सौगात देने पर उपस्थित बच्चों से लेकर बड़ो तक उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल-नगाड़ों की आवाज और बच्चों द्वारा “वंदे भारत का स्वागत है” के नारों से पूरी वंदे भारत ट्रेन गूंजती रही।

Advertisement
Advertisement


राजनांदगांव से इस ट्रेन में सवार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से एक नई रफ्तार मिलेगी । मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास को रफ्तार दी है।

Advertisement


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर विकास की यात्रा तक भाजपा का योगदान है। छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो दे रहे हैं, वह कभी नहीं मिला। वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ की गति का प्रतीक है और यहां जी 20 की बैठक दुनिया के नक्शे में छत्तीसगढ़ का सम्मान बढायेगी।

Advertisement


पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि, अभी तक ऐसी ट्रेनें विदेशों में या फिल्मों में देखने को मिलती थी, अब वही ट्रेनें छत्तीसगढ़ की पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी।


विदित हो कि वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है। महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने वाली इस ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने की योजना है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें स्वचालित गेट हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेन में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स हैं, जो अक्सर विमानों में लगाई जाती हैं। दुर्ग स्टेशन पर लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, व भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन व भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन, रायपुर रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी रेलवे स्टेशन में रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, तिल्दा रेलवे स्टेशन में रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप, गुलाब टिकारिया, भाटापारा रेलवे स्टेशन में विधायक शिवरतन शर्मा व जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, बिल्हा रेलवे स्टेशन में विधायक धरमलाल कौशिक व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, दाधा पारा रेलवे स्टेशन एवं बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री विधायक पुन्नु लाल मोहले, विधायक रजनीश सिंह, विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button