छत्तीसगढ़

हैदराबाद से बिलासपुर पहुंची  ईवीएम मशीनें, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू…

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए लगभग 55 हजार ईवीएम मशीन लाने के निर्देश दिए थे। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीपी पेट सहित लगभग कंप्लीट मशीन को लेकर बिलासपुर तहसीलदार हैदराबाद से शनिवार को बिलासपुर पहुँचे। वेयर हाउस के गोदाम में evm को सुरक्षित रखवा दिया गया है।

प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है। आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बिलासपुर और रायपुर के अलावा दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, महासमुंद सहित बड़े जिलों में तीन से पांच हजार तक मशीनें उठाने और सुरक्षित यहां लाने के निर्देश दिए गए थे। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो अकेले बिलासपुर में पांच हजार ईवीएम आई है। ईवीएम लाने के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें सुरक्षित तरीके से लाने और उनके सेंटरों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है।

जिले की बात करे तो कलेक्टर ने बिलासपुर के तहसीलदार अतुल वैष्णव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी। वे 24 दिसंबर को ईवीएम लेकर बिलासपुर पहुँचे। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि वेयर हाउस तक मशीनों को सुरक्षित तरीके से परिवहन कर लाने का जिम्मा सौंपा गया था। यह सारी मशीनें जीपीएस युक्त बंद कंटेनर में यहां पहुँची है।

  2484 बैलेट यूनिट, 2450 कंट्रोल यूनिट मशीन बिलासपुर लाई गई है। जिसे पंचनामा कार्यवाही के बाद सभी मशीनों को सुरक्षित कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस में रखा गया है। वही मशीनों की देखरेख के लिए यहां निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button