देश

ईडी ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन….!

Advertisement

नई दिल्ली – नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग में पूछताछ के लिए ईडी ने अब सोनिया गांधी को 23 जून को बुलाया है। इसके लिए ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को नया समन भेजा है। इस मामले में सोनिया गांधी के आठ जून को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के चलते वह पेश नहीं हो सकी थीं।

Advertisement

उन्होंने ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए सोनिया गांधी को 23 जून की नई तिथि दी गई है। ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत उनसे पूछताछ करेगी। इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। कांग्रेस उस दिन दिल्ली समेत देशभर में ईडी दफ्तर के सामने धरना, प्रदर्शन, रैली और सत्याग्रह करने की तैयारी में है।

Advertisement

वहीं कांग्रेस के इस सत्याग्रह और विरोध प्रदर्शन का एलान करने के बाद, भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि कानून हमेशा कांग्रेस से ऊपर है। कांग्रेस नेताओं को ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्‍होंने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एसआईटी के सामने उपस्थित होकर कानून का पालन किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button