राजनांदगांव

नक्सलियों का डम्प हुआ बरामद, जिला पुलिस बल, ITBP, DRG, CAF बल की संयुक्त कार्यवाही से मिली एक बड़ी सफलता…..

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक ITBP श्री ओ. पी. यादव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी०श्रवण, ITBP 38 वाहिनी के कमाण्डेनट श्रीपाल के मार्गदर्शन में अति०पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, आकाश मरकाम एवं पुलिस अनु० अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के निर्देशानुसार सतत नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससे नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाने में सुरक्षा बलों को सफलता प्राप्त हुई है, जो निरंतर जारी है

Advertisement
Advertisement

इस कड़ी में गुरुवार को राजनांदगांव में नक्सल अभियान के तहत पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत संचालित एक विशेष अभियान पर मुखबिर से प्राप्त स्थानीय सूचना पर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर, सहायक सेनानी अजय सिंह ITBP बोरतलाव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस बल को सर्चिंग अभियान के दौरान ग्राम बुढानछापर के करीब जंगल पहाड़ी में एक नक्सल डम्प बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली, उक्त डम्प में एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में अंदर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे हुए हथियार, मेडिसीन, नक्सल साहित्य, नक्सल पाम्प्लेट, सोलर प्लेट, केबल वायर, इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक स्वीच, बैट्री, पुराने कपड़े, एक नग टार्च, पॉलीथीन, लोहे का प्लेट व ड्रील मशीन के कलपुर्जे, नक्सली बेनर, नक्सल दैनिक उपयोगी सामग्री मिला, जिसकी बारीकी से तस्दीकी पर छुपाये हुए हथियार में एक नग 12 बोर का देशी कट्टा, 03 नग 315 बोर का देशी कट्टा होना पाया गया, जिसका उपयोग नक्सलियों द्वारा स्माल एक्शन टीम के माध्यम से सुरक्षा बलो को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा सकता था, जिसे समय रहते बरामद करने में संयुक्त पुलिस बल को सफलता प्राप्त हुई। उक्त नक्सल डम्प से बरामद हथियार, नक्सल सामग्री आदि प्राप्त करने में संयुक्त पुलिस बल जिसमें पुलिस थाना बोरतलाव के जिला पुलिस बल, ITBP बोरतलाव, DRG, CAF एवं ITBP SAT टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

इस सफलता के लिये पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ. पी. पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक ITBP ओ. पी. यादव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण, ITBP 38 वाहिनी के कमाण्डेनट श्रीपाल द्वारा संयुक्त पुलिस टीम की सराहना की गई है।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button