राजनांदगांव

शासकीय भवन पहुच मार्ग निर्माण से मिलेगी सुविधा : विधायक बघेल, 63 लाख से अधिक सुगम सड़क योजना का भूमिपूजन….

Advertisement


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव/डोंगरगढ़ – विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुमका ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरा हाईस्कूल पहुंच मार्ग 15 लाख,ग्राम पंचायत हरडुवा हाई स्कूल पहुच मार्ग 4.58लाख ,ग्राम पंचायत कलडबरी आंगनबाड़ी पहुच मार्ग 3.33 लाख ,ग्राम पंचायत परसबोड माध्यमिक स्कूल पहुच मार्ग 5 लाख ,ग्राम बरगाही आंगनबाड़ी 3.95 लाख ,ग्राम पंचायत बिरेझर हॉस्पिटल पहुच मार्ग 4.58लाख, ग्राम दर्रा आंगनबाड़ी 2.10 लाख, ग्राम पंचायत मासूल हाईस्कूल पहुच मार्ग 4.58लाख, ग्राम पंचायत मोहन्दी आंगनबाड़ी 1 पहुच मार्ग 5.16 लाख, ग्राम पंचायत मुरमुंदा 5.93 लाख,ग्राम पंचायत पटेवा स्कूल पहुच मार्ग 7.97 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का भूमिपूजन किया गया।

Advertisement
Advertisement


इस अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा की सुगम सड़क योजना हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कार्यालयों, अस्पताल, स्कूल, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी तक पहुंच को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना आरंभ की है इनका आज भूमिपूजन किया जा रहा है ।विधायक बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार युवाओ को आगे बढ़ाने का काम कर रही विधायक बघेल ने राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना में पात्र व्यक्ति को पंजीयन कराने की अपील की उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना काल के बावजूद विकास में कमी नही होने दी साथ ही उन्होने हर व्यक्ति को कम से कम 1 पेड़ लगाने की अपील की।

Advertisement


जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार सुगम सड़क के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है उसके लिए मुख्यमंत्री, लोकनिर्माण मंत्री ,विधायक बघेल को धन्यवाद। भूमिपूजन में जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हंसा सिन्हा, जनपद सदस्य गीतालाल वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य चन्द्रेश वर्मा, ब्लॉक महामंत्री गिरीश साहू,ललित चंदतारे, अखिलेश दुबे, दिनेश पुराणिक, घुमका सरपंच फूलमती वर्मा, ईस्वर वर्मा,नेमदास साहू,जयश्री चाँदतारे,संतोष वर्मा,सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button