देश

डीआरएम की बेटी के जूते ट्रेन से हुए गायब.. खोज रही है दो  रेल जोन की पुलिस

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : ट्रेन में यात्रा के दौरान डीआरएम की बेटी के जूते चोरी होने के बाद बरेली मुरादाबाद मंडल (जोन) के रेलवे मुख्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में केस भी दर्ज हो गया और 2 मंडल (जोन) की रेलवे पुलिस को जूते ढूंढने के काम में लगा दिया गया.

Advertisement
Advertisement

विभागीय सूत्रों के मुताबिक लखनऊ मेल में 4 जनवरी को उड़ीसा के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह की कीमती जूते चोरी हो गए थे. बताया जा रहा है कि इन जूतों की कीमत करीब 10 हजार रुपये है. 

Advertisement

आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि यह जूते पास की सीट पर बैठी महिला यात्री ने चुरा लिया था. आरोपी महिला सुबह बरेली जंक्शन पर उतर गई थी.

Advertisement

डीआरएम ने मामले की रिपोर्ट संबलपुर जीआरपी में दर्ज कराई है. इस चोरी की घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दे दी गई है. संबलपुर जीआरपी से मुकदमे की कॉपी मिलते ही बरेली आरपीएफ और जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई.

चूंकि मामला रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा हुआ है तो पुलिस और रेलवे अधिकारी अधिक टेंशन में है क्योंकि यदि समय पर रेलवे अधिकारी की बेटी के जूते नहीं मिले तो लोगों की नौकरी पर भी खतरा आ सकता है.

क्या बोले अधिकारी

घटना की जानकारी देते हुए बरेली मुरादाबाद मंडल के जीआरपी सीओ देवी दयाल ने बताया कि अभी संज्ञान में आया है कि डीआरएम की बेटी का जूता चोरी हुआ है. इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है लेकिन यह पता चला है कि दूसरे राज्य में यह मुकदमा दर्ज हुआ है. वहां से केस ट्रांसफर होगा जिसके बाद  तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

कब की है घटना

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना 4 जनवरी की सुबह 3:45 बजे की बताई जा रही है.  कहा जा रह है कि संबलपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी और उनकी पत्नी 3 जनवरी को लखनऊ मेल में दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए सफर किया था. इस दौरान यह घटना घटी. आरोप है कि डीआरएम की बेटी के बगल वाली सीट पर बैठी महिला ने ही जूते चुराए हैं.  अब पुलिस पड़ोस में बैठी महिला की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button