देश

मुस्लिम करते हैं सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल? जानें, किस आधार पर दावा कर रहे हैं ओवैसी

(शशि कोन्हेर) : एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से दावा किया है कि भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले भी वो ऐसा दावा कर चुके हैं। शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने ये बातें कही।

Advertisement


ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या से डरने की जरूरत नहीं है, मुसलमानों की संख्या घट रही है। मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कि ओवैसी आखिर क्यों बार-बार दावे कर रहे हैं और इन दावों का आधार क्या है?

Advertisement
Advertisement


भारत में प्रजनन दर
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की पांचवीं सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि मुसलमानों में कुल प्रजनन दर (टीएफआर) में 46.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 1992-92 में प्रति महिला 4.4 बच्चों से घटकर 2019-20 में 2.3 बच्चे हो गया है। एनएफएचएस के अब तक के पांच दौरों में, हिंदुओं में टीएफआर में 41.2 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि ईसाई और सिखों में टीएफआर में लगभग एक तिहाई की गिरावट देखी गई है।

Advertisement


वर्तमान में, हिंदुओं में टीएफआर 1.94 है, जबकि ईसाइयों और सिखों में, दर क्रमशः 1.88 और 1.61 है। भारत की कुल प्रजनन दर 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है जो जनसंख्या नियंत्रण उपायों की महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।

Advertisement

ओवैसी के दावे का आधार यह प्रजजन रिपोर्ट है। पिछले 20 सालों में प्रजजन दर सबसे ज्यादा गिरावट मुस्लिमों में देखी गई है। पिछले 20 साल में मुस्लिमों की प्रजनन दर में 2.05 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि हिंदुओं के प्रजनन दर में 1.36 प्रतिशत की कमी आई है।


हालांकि अगर सभी पांचों रिपोर्टों पर नजर डालें तो अभी भी प्रजजन दर सबसे ज्यादा मुस्लिमों की ही है। मुस्लिमों की प्रजनन दर 1992-93 में यह 4.41 थी, जो 2019-21 में यह 2.36 प्रतिशत हो गई। जबकि दूसरे नंबर पर हिंदुओं की प्रजनन दर है। जो 1992-93 में 3.30 थी और अभी यह 1.94 है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button