छत्तीसगढ़

मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने रेल कर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :- संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं | साथ ही साथ संरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी नियमित रूप से प्रदान किया जा रहा है ।

Advertisement
Advertisement


इसी कड़ी में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान असामान्य परिस्थिति को भांपते हुये सूझबूझ व सजगता से कार्य करते हुये खंड में होने वाली संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले ट्रैक मेंटेनर बाराद्वार श्री दीपेन्द्र बरेठ तथा वरि.अनुभाग अभियंता/ओएचई बिलासपुर श्री ए के तंबोली व उनकी विभागीय टीम को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । 

Advertisement


आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने उक्त रेलकर्मियों को इनके द्वारा की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा संबन्धित कार्य की सराहना करते हुये संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता के साथ कार्य करने की शुभकामनायें दी । 

Advertisement


       इस अवसर पर वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार सिंह उपस्थित थे |

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button