बिलासपुर

समाज सेवी उद्योगपति के द्वारा स्कूली छात्रों को स्वेटर, मास्क व कापियों का किया वितरण…..

Advertisement

(विजय दानिकर) : रतनपुर – उत्कृष्ट शिक्षक दिनेश पांडेय के अनुरोध पर कोरोना काल की सावधानी व जागरूकता लाने के साथ ही साथ भीषण शीतलहर से बच्चों को बचाने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा के सभी विद्यार्थियों को मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में दान उत्सव के तहत दान देने के लिए रतनपुर के व्यवसायि सत्यनारायण अग्रवाल के द्वारा स्वेटर, बिस्किट,तीली लड्डू व नगर के व्यवसाई रुद्र कुमार गुप्ता के द्वारा मास्क,चॉकलेट्स व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक दिनेश पांडेय के द्वारा बच्चों के लिए कापियां उपलब्ध कराई गई। इस दान उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष अग्रवाल एल्डरमैन नगर पालिका परिषद रतनपुर,अध्यक्षता बेद राम कमल सेन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ओछिनापारा, विशिष्ट अतिथि दीपक कहरा समन्वयक कन्या शाला रतनपुर,हरीश मांडवा,पंकज कोसले थे। कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर लगाकर दूरी बना,खुले आंगन में इस संक्षिप्त दान उत्सव में अतिथियों के कर कमलों से बच्चों को स्वेटर,मास्क,कापी व मिष्ठान का वितरण किया गया। बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस दान उत्सव को साधुवाद देते हुए शिक्षक दिनेश पाण्डेय के कार्यों की सराहना की व बच्चों को कोरोना के नियम को मानते हुए अपने- अपने घर में नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए कहा। दानदाता सत्यनारायण अग्रवाल ने बच्चों की प्रतिभा का प्रशंसा करते हुए और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्य के प्रेरणा स्रोत शिक्षक दिनेश पांडेय ने बताया कि वे कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षा लेने व घर-घर जाकर गृह कार्य देकर वर्कशीट उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने दान दाताओ,अतिथियों का आभार प्रकट किया।इसमें प्रधान पाठक एल एस मधुकर,दिनेश पांडेय,नंदिनी सिंह,प्रमोद कौशिक व रितेश यादव का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button