देश

भाजपा ने इन नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित, यह कारण आया सामने..

Advertisement

देश मे  सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होना  हैं. वही हिमाचल प्रदेश में  सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हो रहे हैं. लाहौल स्पीति में भी उपचुनाव होना है. यहां बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में आए रवि ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

इसके विरोध में पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा पार्टी से बगावत कर उपचुनाव लड़ रहे हैं. जिसके बाद प्रदेश बीजेपी ने 6 नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है. हिमाचल बीजेपी ने लाहौल स्पीति के छह पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है. यह निष्कासन पार्टी प्रत्याशी के विरोध में काम करने के लिए हुआ है।

Advertisement

हिमाचल में बीजेपी से निकाले गए सभी पदाधिकारियों पर पार्टी प्रत्याशी रवि ठाकुर के विरोध में काम करने के आरोप हैं. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने छह पदाधिकारियों को निष्कासित करने की कार्रवाई की है. इनमें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष लोबजंग ज्ञालसन, जिला महामंत्री पलजोर छेरिंग, जिला महामंत्री लक्ष्मण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष शमशेर सिंह, मीडिया प्रभारी पलदन नामज्ञाल और स्पीति के मंडल महामंत्री सोनम अंगदुई शामिल हैं.

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डॉ. रामलाल मारकंडा को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है. इन सभी पदाधिकारियों पर पार्टी प्रत्याशी रवि ठाकुर के विरोध में काम करने के आरोप हैं. इन आरोपों के चलते सभी छह पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button