रायपुर

देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सर्वसम्मति से बने महासचिव… गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – आज 24 अप्रैल 2023 को रायपुर में हुई छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में श्री देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित कर दिया गया। इस बैठक में श्री देवेंद्र यादव के नाम का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री गजराज पगारिया ने किया। उनके इस प्रस्ताव का ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने समर्थन किया। इसके बाद बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर श्री देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव पद पर निर्वाचित कर दिया।

Advertisement
Advertisement

इसके पूर्व आज की कार्यकारिणी की बैठक में श्री देवेंद्र यादव ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सहमति से यह बैठक बुलाई गई है। श्री गजराज पगारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करते हुए हम खेलों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेंगे। श्री देवेंद्र यादव को महासचिव पद पर निर्वाचित करने के पूर्व बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा पूर्व महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी सदस्यों के समर्थन से पारित कर दिया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 8 अगस्त 2020 को विशेष सामान्य सभा की बैठक में गुरचरण सिंह होरा को महासचिव पद पर चुना गया था। लेकिन उसके बाद से आज तक वे सामान्य सभा की बैठक और कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन तक करने में असमर्थ रहे। जबकि भारतीय ओलंपिक संघ एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नियमानुसार प्रति वर्ष सामान्य सभा की बैठक होना अनिवार्य है। बैठक में इस बात की भी चर्चा की गई की उनके द्वारा कोषाध्यक्ष के पद पर बिना किसी चुनाव के अभिजीत मिश्रा का मनोनयन कर दिया गया।

Advertisement
गुरुचरण सिंह होरा

जबकि श्री सहीराम जाखड़ ने गुरुचरण सिंह होरा पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दिया था। कायदे से उनके त्यागपत्र को कार्यकारिणी और सामान्य सभा की बैठक में पारित कर तत्पश्चात ही कोषाध्यक्ष का निर्वाचन नियमानुसार किया जाना था। लेकिन ऐसा कुछ भी ना कर अभिजीत मिश्रा को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया गया।

वहीं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आय-व्यय की ऑडिट रिपोर्ट को श्री गुरुचरण सिंह होरा के द्वारा ना तो कार्यकारिणी और ना ही सामान्य सभा की बैठक से अनुमोदित किया गया। वही़ खेल संघों को दी जाने वाली राशि में भी अनियमितता की बात सामने आई है। यह सब देखते हुए गुरु चरण सिंह होरा, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के खिलाफ आज 24 अप्रैल 2023 की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर उसे पारित किया गया। इसके बाद ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव पद पर श्री देवेंद्र यादव का नाम प्रस्तावित हुआ। जिसे बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री देवेंद्र यादव ने बताया कि एसोसिएशन के रिक्त पदों को 30 अप्रैल 2023 को आयोजित सामान्य सभा की विशेष बैठक के पूर्व भर लिया जाएगा। जिसकी घोषणा सामान्य सभा में की जाएगी। उन्होंने कहा कि और यह भी प्रयास किया जाएगा कि 30 अप्रैल को होने वाली सामान्य सभा की बैठक के बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी सदस्यों की भेंट कराई जाएगी।

आज की इस बैठक में श्री देवेंद्र उपाध्याय (उपाध्यक्ष) श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर (उपाध्यक्ष)श्री गजराज पगारिया उपाध्यक्ष श्री बशीर अहमद खान (उपाध्यक्ष) श्री शरद शुक्ला उपाध्यक्ष) श्री कैलाश मुरारका (उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार द्विवेदी (सह सचिव) विष्णु कुमार श्रीवास्तव (सह सचिव)श्री मनीष श्रीवास्तव (सह सचिव )श्री सहीराम जाखड़ (कोषाध्यक्ष) और कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री कमलजीत अरोरा डॉ आलोक दुबे डॉ अयाज अहमद खान, आरके श्रीवास्तव, वी आर चन्नावर जगन्नाथ सिंह यादव और अनिल पुसद्कर सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button