छत्तीसगढ़

बाराती पीकप पलटने से एक की मौत 3 जिला अस्पताल रिफर

(मुंन्ना पाण्डेय) :  लखनपुर +(सरगुजा) :  उस वक्त शादी की खुशी मातम में बदल गई जब  बाराती पीकप के अनियंत्रित होकर पलटने से  एक नाबालिग व्यक्ति की मौत हो गई।
दरअसल मामला थाना क्षेत्र लखनपुर के ग्राम जेजगा मंदिर के समीप बिलासपुर मुख्य मार्ग का है। पूरे घटनाक्रम में
  बराती पीकप क्रमांक सीजी 14 एम एफ 1823 ग्राम बांसेन चौकी केदमा उदयपुर से बारात लेकर  ग्राम मेंड्राकला चौकी मणीपुर अम्बिकापुर गई हुई थी।

दौरान- ऐ- वापसी  रात तकरीबन 3:00 बजे  ग्राम जेजगा रामपुरहीन माई के  मंदिर से लगे 100 मीटर की दूरी पर मोड में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।  108 के ड्राइवर रेवती रमन पैकरा ,एम टी वीरेंद्र कृष्ण कुशवाहा के द्वारा  घायलों को नजदीकी उदयपुर अस्पताल ले जाया गया । जिसमें 11 वर्षीय नाबालिग  दिलदार सिंह पिता काशी सिंह  निवासी ग्राम बासेन बालक  की मौत हो गई।


तथा 3 अन्य गंभीर रूप से घायलों को  उदयपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक राजू 30 वर्ष निवासी ग्राम बांसेन की पिकअप  डाला  में पैर फसने   कारण पैर टूट गया है।


तथा 2 लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है। जानकारी अनुसार  पिकप वाहन में 20 लोग सवार थे पिकअप के पीछे का 1 टायर  फटा हुआ था। पीकप में सवार अन्य लोग जो ठीक है उनका  बताना है कि चालक को झपकी आने  कारण  तेज रफ्तार पीकप वाहन मोड़ पर  अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। घटना के बाद


मौके से पिकअप चालक फरार हो गया।  बहरहाल लखनपुर पुलिस  टीम  मर्ग कायम कर  मृतक के लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तथा फरार चालक की पतासाजी करने जुटी हुई है। इस हादसे से शादी वाले गांव में शोक का माहौल  निर्मित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button