देश

होलिका दहन के दौरान उपजा विवाद…..महिला समेत 4 लोगों को मारी गोली, एक की मौत


(शशि कोन्हेर) : बिहार के आरा में होली के रंग में भंग उस वक्त पड़ गया, जब होलिका दहन के दौरान उपजे विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग करते महिला समेत 4 लोगों को गोली मार दी. जहां इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. मृतक सलेमपुर गांव निवासी कृष्ण भगवान सिंह के पुत्र धनु कुमार (32 साल) है. जबकि गोलीबारी की घटना में मृतक का चचेरा भाई रवि रंजन कुमार (16 साल) बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया.

Advertisement
Advertisement

वहीं, गोलीबारी के दौरान मृतक का भतीजा चंद्रशेखर कुमार (16 साल) और गांव की एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिंता देवी को भी गोली का छर्रा लग गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement



अस्पताल में लगी मृतक और घायलों के परिजनों की भीड़.
मृतक के परिजनों की मानें तो सोमवार रात होलिका दहन के दौरान गांव के कुछ बच्चे गोबर पानी फेंक रहे थे. जिसका विरोध हमारे परिवार ने किया गया था. इस बात को लेकर उन लड़कों के पिता बबुआ जी उर्फ श्याम बिहारी और उनका भतीजा लल्लू यादव नुधी तीनों गाली गलौज करते हुए आ गए और फायरिंग करने लगे.

Advertisement

इसके बाद मंगलवार सुबह उन लोगों ने फिर से घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 4 लोगों को गोली मार दिया. जिसमें धनु कुमार की मौत हो गई, जबकि एक और भतीजा समेत तीन लोग घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.



वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. बहरहाल, इस मामले में फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button