बिलासपुर

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसका नेहरू चौक पर सत्याग्रह (धरना)

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर:   प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेहरू चौक में शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा  विधानसभा स्तरीय   एक  दिवसीय ” सत्याग्रह ”  धरना किया जाएगा और   केंद्र सरकार की ” अग्निपथ योजना ” का विरोध किया जाएगा ।

Advertisement


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी  सरकार चुन चुन कर सभी वर्गों पर हमला कर रही है और देश  को खोखला करने में लगी हुई है ,पहले नोटबन्दी,जीएसटी ,किसान विरोधी कानून,अब सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से 4 वर्ष की सैनिक भर्ती करने जा रही है ।

Advertisement
Advertisement

जो युवाओ की भविष्य के साथ खिलवाड़ है वही देश की सुरक्षा  भी कमजोर होगी , अपने भविष्य से आशंकित युवा देश की रक्षा पूरी मुस्तैदी से कैसे कर सकता है ,न पेंशन ,न मेडिकल सुविधा ,न पूर्व सैनिक का पदनाम ऐसे में युवाओ में असंतोष की भावना स्वाभाविक रूप से उभरेगा । कांग्रेस पार्टी ने इस योजना का  पूरे देश मे सत्याग्रह के माध्यम से विरोध कर रही है ताकि युवाओ को उनका अधिकार मिले और योग्य ,कुशल सैनिक भारतीय सेना का मान बढ़ाये ।

Advertisement


सत्याग्रह में प्रदेश पदाधिकारी ,अपैक्स बैंक /पर्यटन मण्डल अध्यक्ष,संसदीय सचिव ,विधायक, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष, योग आयोग सदस्य,पूर्व साँसद, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, शहर कार्यकारिणी, सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी,निर्वाचित जन प्रतिनिधि,एमआईसी सदस्य ,पार्षद दल, एल्डर मैन, महिला कांग्रेस ,सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,  आईटी सेल सोशल मीडिया ,सभी विभाग, प्रकोष्ठ ,मोर्चा और अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, कांग्रेसजन सादर आमंत्रित है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button