बिलासपुर

पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पुण्य स्मरण किया….


(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – देश के दूसरे प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्व लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर / ग्रामीण ) द्वारा 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के प्रांगण में मनाई गई ,उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की।

Advertisement


इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि
शास्त्री जी एक प्रयोगधर्मी राजनेता थे ,जिसने “जय जवान जय किसान ” का नारा दिया ,उनका मानना था कि सीमा पर जवान और देश के अंदर किसान की मेहनत से देश सुरक्षित और भर पेट भोजन पाता है, चैन की नींद सोता है, उन्होंने पुलिस और परिवहन मंत्री रहते हुए महिलाओ को कंडक्टर में भर्ती का प्रचलन शुरू किया और भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज की जगह पानी का बौछार का प्रयोग प्रारम्भ किया।

Advertisement
Advertisement


विजय पांडेय ने कहा – नेहरू जी ने विकास की जो नीव रखी,उसे शास्त्री जी ने गति प्रदान की ,और अपने 18 माह के अल्प कार्यकाल में पाकिस्तान को युद्ध मे पराजित कर , देश के हित के सामने न झुकने वाला एक दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया ,ताशकन्द समझौता में कहा कि हमने जो भूभाग जीता है उसे वापस नही करेंगे।

Advertisement


सैय्यद ज़फ़र अली,हरीश तिवारी ने कहा कि
शास्त्री जी ने भारत छोड़ो आंदोलन के नारे डु आर डाई को अपनी बुद्धिमता से ” मारो या मरो ” में बदल कर आंदोलन का रुख ही बदल दिए ,शास्त्री जी को स्वतन्त्रता आंदोलन में 1921,1930 और 1942 में जेल जाना पड़ा, गांधी जी के सच्चे अनुयायी थे ,1966 में ताशकन्द समझौता के बाद रात्रि में उनका निधन हो गया ,इस तरह स्वतन्त्र भारत का एक और धुमकेतू का अस्त हो गया।

Advertisement


कार्यक्रम में शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,अनिल सिंह चौहान,विनोद साहू और अनिल पांडेय ने भी विचार रखा,
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़फ़र अली ,हरीश तिवारी,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,एसएल रात्रे,ब्रजेश साहू,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,अनिल सिंह चौहान,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, मनोज शर्मा,पार्षद शेख असलम, रामप्रसाद साहू,सुभाष ठाकुर,शमशेर खान,उतरा सक्सेना,गोवर्धन श्रीवास्तव,राजेश शर्मा,अनिल पांडेय, सुभाष सराफ,,भरत लुनिया,करम गोरख,अयूब खान,आरिफ शेख,इकबाल हुसैन,वीरेंद्र सारथी,राजेश ताम्रकर,उमेश वर्मा,विष्णु कौशल,खुशहाल वाधवानी,अनिल यादव,संदीप यादव,गोलू पटेल,राजेश यादव,लल्ला सोनी,सत्या गोरख,अनिल चौकर,नीलेश मढ़े वार,लक्ष्मी जांगड़े,जगदीश सोनी,चन्द्रहास केशरवानी,संतोष अग्रवाल,परमेश्वर साहू, आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button