बिलासपुर

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपई विवि के खाते से शहीद नन्द कुमार पटेल विवि के लिए करीब 33 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है. यह तब हुआ जब अटल विवि आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है.

Advertisement

अटल बिहारी वजपाई विवि के नये भवन से कामकाज शुरू हों गया है, पुराने भवन से नये भवन मे आने के बाद खर्च भी बढ़ गया है,जो जमा पूंजी विवि की थी उसमे भी सेंध लग गया है. अटल विवि के खाते से शहीद नन्द कुमार पटेल विवि रायगढ़ के लिए 33 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए है, हम आपको बता दे की अटल बिहारी वाजपेई विवि खुद के स्वार्जित रूपयों से विवि का संचालन करता है,अधिकारियो के वेतन सहित अन्य खर्चो की बात की जाये तो सालाना करीब 5 करोड़ का खर्च विवि क़ो आता है, जबकि राज्य शासन विश्वविद्यालय क़ो सालाना करीब 2 करोड़ देती है. ऐसे मे अब विवि की आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया हों गया है.

Advertisement
Advertisement

33 करोड़ की बड़ी राशि नन्द कुमार पटेल विवि मे ट्रांसफर कर दिए जाने से अटल विवि के ऊपर वित्तीय संकट गहरा गया है,कुलपति का कहना है की नये भवन मे कामकाज क़ो लेकर पैसे के लिए वाह लगातार शासन स्तर पर मांग कर रहे है.इसके साथ हीं उन्होंने कहा क़ो बड़े बड़े कम्पनियों और SECL जैसे संस्थाओ से भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़या जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button