बिलासपुर

कांग्रेस जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पुण्य स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 23 जनवरी को सुभाष चौक सरकंडा में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई, और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

Advertisement
Advertisement


इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस एक सच्चे देश भक्त थे ,जो हर परिस्थिति में देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराना चाहते थे। कांग्रेस के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे ,कांग्रेस के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ,किन्तु वे सशस्त्र आक्रमण पर विश्वास करने लगे। उन्होंने जर्मनी और जापान के सैनिक सहयोग से अपनी सेना बनाई ,जिसका तत्कालीन अंग्रेज समर्थक भारतीयों ने विरोध किया। उन्होंने अंग्रेजो पर आक्रमण किया जो कोहिमा युद्ध के नाम से जाना जाता है ।बड़ी वीरता से लड़े किन्तु मौसम अनुकूल न होने के कारण बहुत सैनिक बीमार हो गए ।
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा”, दिल्ली चलो,जय हिंद ,जैसा नारा उन्होंने दिया। ,उन्होंने गांधी जी को बापू से सम्बोधन किया । प्रवक्ता अभय नारायण राय, ज़फ़र अली ,विनोद साहू,अनिल सिंह चौहान ने कहा कि सुभाष चंद बोस के जन्म कटक में एक सम्पन्न परिवार में हुआ पिता जगदीश चन्द जाने माने बैरिस्टर थे ,किन्तु सुभाष के बाल मन मे अंग्रेजो के प्रति नफरत था ,उन्होंने इंग्लैंड से आईसीएस की परीक्ष अच्छे अंको से पास की। किन्तु मां की अनुमति से जॉइन नही किया और भारत आकर स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ गए 1939 तक कांग्रेस में रहे फिर फारवर्ड ब्लाक का गठन किया ,अंग्रेजो को भगाने के लिए कई देशों से सम्पर्क किया ,जिन्हें कई देशों ने उन्हें समर्थन दिया।
जिससे अंग्रेज उनके पीछे पड़ गए ,और एक प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया ,जो एक रहस्य माना जाता है और कुछ मौकापरस्त लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,शहर विधायक शैलेष पांडेय,प्रवक्ता अभय नारायण राय,ज़फ़र अली, राकेश शर्मा,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,नसीम खान, जावेद मेमन,विनोद साहू,मोती ठारवानी,अनिल सिंह चौहान,सुभाष ठाकुर,सीमा घृतेश, आशा सिंह,तृप्ति चन्दा, रीता मजूमदार,स्वर्णा शुक्ला,पुष्पा शर्मा,अनिल पांडेय,रामदुलारे रजक ,हरमेंद्र शुक्ला,वीरेंद्र सार्थीब्रजेश साहू ,सुनिलजंगडे, मनोज शर्मा,काशी रात्रे,गजेंद्र श्रीवास्तव,राजेन्द्र वर्मा,रामचन्द्र क्षत्री,श्याम लाल चंदानी, नंद कुमार,उमेश कश्यप,राजेश ताम्रकर,लल्ला सोनी,भरत जुरयानी, सिकन्दर बादशाह,शंकर यादव,अनिल तिवारी,गणेश रजक,अन्नपूर्णा ध्रुव,कमलेश सोनी,अशोक यादव,भूपेंद्र शर्मा,पवन चन्द्राकर,हेमन्त दृघस्कर,सूर्यमणि तिवारी,राजेश यादव,महिपाल,देवेंद्र मिश्रा,जगदीश सोनी,जहूर अली,पूना कश्यप,रूपेश रोहिदास,इंद्र सिंह,छोटू मोइत्रा,अजय काले,चेतनदास ,नवीन वर्मा,रजत शर्मा,मुकेश धनगाय,रीमा गांगुली,करम गोरख,सूर्यकांत साहू,प्रशांत पांडेय,रामचरण धुरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button