बिलासपुर

शहर विधायक शैलेश पांडे ने की मांग…भीषण गर्मी के चलते छोटे बच्चों को अब स्कूल ना बुलाया जाए

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बीते कुछ दिनों से पूरे प्रदेश के साथ ही बिलासपुर में भी भीषण गर्मी का तांडव चल रहा है। आसमान से बरसती आग के कारण छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल आना जाना जानलेवा होता जा रहा है। इस बात की आशंका भी बनी रहती है कि इस भीषण गर्मी में स्कूल आने जाने के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर उसका जबरदस्त विपरीत असर पड़ सकता है। इसे मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर के शहर विधायक श्री शैलेश पांडे ने छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है। श्री शैलेश पांडे ने प्रदेश के शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि प्रदेश समेत बिलासपुर में आसमान से बरसती आग वाली भीषण गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों की स्कूली कक्षाएं गर्मी खत्म होते तक के लिए बंद कर दी जाएं। श्री पांडे ने अपने उक्त पत्र की प्रति संभागायुक्त और कलेक्टर बिलासपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग तथा शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की है। इस पत्र में श्री पांडे ने लिखा है कि छोटी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को इस भीषण गर्मी के कारण स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। शहर के डॉक्टरों के द्वारा भी इस गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों से जितना संभव हो अधिकाधिक घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। ऐसे में हर रोज जबरिया लगाई जा रही कक्षाओं के लिए शहर के बच्चे स्कूलों में आना-जाना कर रहे हैं। इससे मासूमों के स्वास्थ्य को लेकर छोटे बच्चों के पालक बेहद चिंतातुर हो गए हैं। श्री पांडे ने कहा कि उनसे बड़ी संख्या में ऐसे बच्चों के पालकों ने भेंटकर गर्मी खत्म होनेतक के लिए छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने की परेशानी से मुक्त करने अर्थात तब तक के लिए स्कूलों में छुट्टियां करने का आग्रह किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button