बिलासपुर

बिलासपुर पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बिलासपुर संभाग के मरवाही में लोगों से मिलने के बाद बुधवार सुबह सीएम का उड़न खटोला साइंस कॉलेज मैदान में उतरा यहां से वे पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप की प्रथम पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल हुए.

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत वाह प्रदेश की जनता से मिल रहे हैं, इस दौरान लोकार्पण शिलान्यास सहित घोषणाओं की बौछार हो रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य सेनानी एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय रामाधार कश्यप की प्रथम पुण्यतिथि पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होने पर पहुंचे. उनका उड़न खटोला दोपहर 12:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में उतरा. शासन प्रशासन के आला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उनकी अगवानी के लिए वहां मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement

जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर साइंस कॉलेज मैदान में उतरा सभी ने उनका आत्मीय स्वागत किया. तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नसरुद्दीन सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री बघेल स्व. लखीराम अग्रवाल सभागृह के लिए रवाना हुए। वे यहां छत्तीसगढ़ राज्य सेनानी एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. रामाधर कश्यप जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन पर आधारित स्मरणों की संग्रह कृति ‘‘पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर नायक’’ का लोकार्पण करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button