छत्तीसगढ़

फीका रहेगा गणतंत्र दिवस का आयोजन, नही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम…..कोरोना के नए वेरिएंट की धमक ने किया चिंतित

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : रायपुर / 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार भी किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला स्तर के आयोजन और स्कूलों में नही किये जाएंगे। कोरोना के फैलाव और नए वेरिएंट की धमक से राज्य में सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। आदेश जारी कर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि किसी भी स्कूल में किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे।जिला स्तर पर मुख्यालय में होने वाले गणतंत्र दिवस में विभागों की चलित प्रदर्शनी झांकी का प्रदर्शन किया जा सकेगा। विभागों द्वारा पदक और प्रशस्ति पत्र बांटे जा सकेंगे।सभी के लिए मास्क अनिवार्य करते हुए मुख्य समारोह में आमंत्रित अतिथियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button