बिलासपुर

हमर हरियर भुइयाँ अभियान ग्रुप के सदस्यों ने किया पौधरोपण….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – हमर हरियर भुइयाँ अभियान ग्रुप के सदस्यों द्वारा विगत वर्ष के भातिं इस वर्ष भी पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित ग्राम – गतौरा के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण मे रुद्राक्ष, बेल, आँवला, शमी, आम के पौराणिक व औषधीय वृक्ष लगाए गए। ग्रुप के प्रत्येक सदस्यों के द्वारा इस वर्ष बरसात में 5 वृक्ष लगाने व उसकी सुरक्षा करने का प्रण लिया गया। पिछले साल हरियर भुइयां अभियान के तहत 85 वृक्ष रोपित किये गए थे जिसमें से सभी वृक्ष लगभग सुरक्षित है इससे युवाओं में वृक्षारोपण को लेकर उत्साह और बढ़ा है।इस अवसर पर गाँव के वरिष्ठ नागरिक,महिलाएं, उत्साही युवा सम्मिलित हुए, सबका उत्साह सराहनीय रहा। इस अवसर पर पंडित विद्याधर पांडे द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर ग्रुप के सदस्यों द्वारा 10 वृक्ष रोपित किये गए।

Advertisement

उक्त कार्यक्रम में हरियर भुइयां अभियान की संस्थापिका श्री मति अलका राठौर,सरपंच प्रतिनिधि सुभाष राठौर,जनपद पंचायत सदस्य देवी कुर्रे,स्मृति स्पोर्ट्स क्लब बिलासपुर से राकेश राठौर,राजेश राठौर,वरिष्ठ सदस्य श्री रामशंकर श्रीवास, श्री गोवर्धन राठौर, श्रीमती राजकुमारी राठौर, सती देवी राठौर ,द्रोपती देवी, इंद्राणी श्रीवास, रामकुमारी राठौर,रूपनारायण राठौड़,नंदलाद नेताम,विनीत गुरुद्वान, पंकज राठौर, राजेश राठौर, आशीषआनंद राठौर, विवेक राठौर,देवी कुर्रे, दिग्विजय राठौड़,राहुल श्रीवास, पुष्पेंद्र राठौर, रितेश राठौर, आकाश राठौर, सुभीष राठौर, ओम राठौर, प्रदुम्न राठौर, करन राठौर, आदर्श राठौर, सौरभ राठौर, हितेश राठौर, बजरंग राठौर, राजकुमार राठौर, श्रीवास, सतिश धीवर , निखिल श्रीवास, राम किशोर राठौर,नन्ही आरोही राठौर आदि सम्मिलित हुए।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button