छत्तीसगढ़
BREAKING : प्रदेश विधानसभा का सत्र 18 जुलाई से, 4 दिन का रहेगा सत्र
(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 21 जुलाई तक चलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सत्र के दौरान 4 बैठकें होंगी।
उन्होंने जानकारी दी है कि इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने आज ही सरकार और विधानसभा अध्यक्ष आग्रह किया था कि वह विधानसभा का मानसून सत्र कम से कम 10 दिनों का आहूत करें।
लेकिन अब विधानसभा के सचिव द्वारा 18 जुलाई से 21 जुलाई तक विधानसभा का मानसून सत्र आहूत करने की सूचना का सीधा मतलब है कि नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल का इस बाबत 10 दिनों के सत्र के आग्रह को दरकिनार कर दिया गया है।