राजनांदगांव

भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई संपन्न, डॉ. रमन सिंह भी हुए शामिल


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज स्थानीय स्कूल में विधान सभा की बैठक रखी गई। जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधानसभा के तीनों मंडलो के पदाधिकारी उत्तर मण्डल दक्षिण मंडल एवं ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कोरोना काल के चलते अभी तक वर्चुअल मीटिंग करते थे, आज बहुत दिनों बाद फिजिकल बैठक हो रही है, जिससे कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है, कार्यकर्ताओं का सब्र टूट गया और बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए सभी प्रमुख कार्यकर्ता आ गए बहुत यह बहुत आनंद का विषय है, जितना प्रेम और आत्मीयता के साथ राजनांदगांव में प्रवेश के साथ मेरा स्वागत हुआ उससे मुझे याद आ रहा है, कि 2003 में जब अभियान शुरु किए वही उत्साह आज मुझे दिख रहा है, यह कार्यकर्ताओं का प्रेम है, और कांग्रेस सरकार के ढाई साल में जो अभिव्यक्ति रही है, उसको दिखाता है, रमन सिंह ने कहा कि 35 हजार करोड़ वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया और दीपावली तक मुफ्त अनाज दिए उसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की चेहरे की चमक और उनका संकल्पित जोश इस बात को तय कर रहा है, कि सभी आने वाले समय में भूपेश सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने में सक्षम हैं, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा हर कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करें और कांग्रेस सरकार की ढाई साल की विफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से करोना काल में वैक्सीन उपलब्ध कराई जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला जिससे लोग आज अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है, आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और केंद्र में मोदी सरकार वापस बने इसके लिए हर कार्यकर्ता को मजबूती के साथ कार्य करना होगा प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इन तीनों मण्डलों में 01 जनवरी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने काम चालू हो रहा है, तीनो मण्डलों में प्रमुखता से नाम जुड़वाना है, बूथ में 25 सदस्यों की कमेटी बनाना है, जिसमें बूथ अध्यक्ष बूथ सचिव बूथ पालक BLA 2 संयोजक सह संयोजक बनाना है, जिसको 20 अगस्त तक पूर्ण करना है, ग्रामीण मंडल बूथ कमेटी पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं को मंच में सम्मिलित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, नीलू शर्मा, भरत वर्मा,अशोक चौधरी,तरुण लहरवानी, मोनू बहादुर, सरोजिनी बंजारे सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवम बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button