राजनांदगांव

वर्षों की समस्या से, विधायक ने दिलाया निजात, गाँव में खुलेगी राशन दुकान….


(उदय मिश्रा) : छुरिया – खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरकाकसा के आश्रित ग्राम कटेंगाटोला के ग्रामवासियों को पिछले कई वर्षों की समस्या से मुक्ति मिल गई। गौरतलब है कि ग्राम कटेंगाटोला के ग्रामवासी अपनी जरुरत के लिए राशन लेने दस किलोमीटर का सफर कर उचित मूल्य की दुकान मरकाकसा जाने को मजबूर थे। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओ को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू को बताया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक छन्नी चंदू साहू के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा तत्काल आदेश जारी अब कटेंगाटोला में शासकीय ऊचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है। इस बड़ी समस्या से मुक्त होने के पश्चात कटेंगाटोला के ग्रामवासियों ने विधायक छन्नी चंदू साहू के निज निवास पैरिटोला जा कर उनका आभार व्यक्त किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पटेल रामसुख, बिसनाथ, संतोष, रामफल ,हरसिंह, उदय कुमार, कलेश कुमार ,नरेश कुमार जयपाल, शिवकुमार, बली, बलेसर, गुड्डू, राजू ,मोहित डेरहाराम, बसंत,शिसुपाल सलामे सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button