बिलासपुर

भाजपा आज कोनी स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव और तालाबंदी करेगी

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर 2 मई मंगलवार को कोनी स्थित रोजगार कार्यालय बिलासपुर का घेराव एवं तालाबंदी करेगा।

Advertisement
Advertisement


भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसी धरना प्रदर्शन कर रोजगार कार्यालय का घेराव एवं तालाबंदी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा कोनी स्थित रोजगार कार्यालय का दिनांक 2 मई 2023 मंगलवार को घेराव कर तालाबंदी किया जायेगा।

Advertisement

श्री केसरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के पहले सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि छत्तीसगढ़ के रोजगार युवाओं को 25 सौ रूपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देगी और रोजगार उपलब्ध कराएगी साढे 4 साल बीत जाने के बाद भी यह सरकार न ही रोजगार उपलब्ध करा पाई न ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने के लिए जो नियम लगाए गए हैं वह नियम में काफी गड़ बड़िया है जिसे छत्तीसगढ़ का बेरोजगार युवा उस नियमों को पूरा नहीं कर सकता इससे साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है और उन्हें ऐसे नियमों का हवाला देकर अपात्र घोषित कर रही है। श्री केसरवानी ने कहा कि रोजगार कार्यालय के घेराव एवं तालाबंदी में बिलासपुर जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत एवं आंदोलन के कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विवेकानंद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, संभाग के प्रभारी रितेश मोरे, जिला प्रभारी पियुष सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा जिला प्रभारी दीपक सिंह, कोमल सिंह ठाकुर विषेश रुप से उपस्थित रहेंगे।

Advertisement


युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी, जिला महामंत्री सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन ने बिलासपुर जिले में निवासरत् प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केन्द्र बूथ के भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बिलासपुर जिले के समस्त युवा बेरोजगार भाईयों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 2 मई मंगवार को दोपहर एक बजे कोनी रोजगार कार्यालय के पास गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के गेट के सामने पहुॅचकर शामिल हो।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button