गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

भाजपा क्षेत्रीय संग़ठन मंत्री अजय जामवाल ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद…..

Advertisement

(उज्जवल तिवारी) : जीपीएम – मरवाही विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  की बैठक भाजपा के क्षेत्रीय संग़ठन मंत्री अजय जामवाल ,प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय , संभागीय संग़ठन मंत्री किरनदेव एवं विधानसभा प्रभारी संजय अग्रयाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई.बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय संग़ठन मंत्री अजय जामवाल ने बूथ स्तर तक की भाजपा संगठन की जानकारी ली.उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने सभी को अपने बूथ को सशक्त करने की बात कही.केंद्र की जनहितैषी नरेंद्र मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक शासन करी डॉ.रमनसिंह के कार्यो को आम जनता तक पहुंचाने को कहा.आगामी कार्ययोजना बताकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से लगातार सक्रियता बनाकर रखने को कहा.

Advertisement

वर्तमान समय में भाजपा के लिए सबसे ज्यादा अनुकूलता का वातावरण है लेकिन इसके बावजूद पार्टी में काम और कार्यक्रमों की निरंतरता और प्रवाह सतत जारी रहना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार प्रवाह रुकने से जल की शुद्धता नहीं रहती उसी प्रकार संगठन की भी स्थिति हो जाती है.प्रदेश संग़ठन मंत्री पवन साय ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है.सभी कार्यकर्ता जनता के बीच सतत सक्रिय रहकर आप जनता की समस्याओं को सामने लाकर निराकरण का प्रयास करें.

Advertisement

बैठक का प्रारंभ भारत माता, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यर्पण से हुआ.जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर ने स्वागत भाषण देते हुये वृत्त रखा.संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री लालाजी यादव ने किया.

इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीरज जैन,उपेन्द्रबहादुर सिंग,कुबेरसिंग सर्राटी,डॉ.शिवप्रताप राय, राकेश दीक्षित,डॉ.गंभीरसिंग,बृजलालसिंग राठौर,बालकृष्ण अग्रवाल,अंकुर गुप्तासमीरा पैकरा,प्रणव मरपच्ची,योगेंद्रसिंह नहरेल,सिंघई सन्दीप जैन,श्रीकांत चतुर्वेदी,शंकर चक्रधारी, छोटेलाल सोनी,किशनसिंह ठाकुर,डॉ.लुशनसिंग राठौर,आयुष मिश्रा,कमलेश यादव,राजकुमार पुरी, कृष्णपाल सिंग ओट्टी,अजय तिवारी,महाजनसिंग पोर्ते, पवन पैकरा,आशीष पांडे,पारसमणि तंवर,सुनील शुक्ला, हुकुम यादव,,अशोक पेन्द्रों,ठाकुरसिंग भानु,दुर्गेश यादव,श्याममिलन राठौर, रानू नामदेव,लक्ष्मी पेन्द्रों,नीतू श्रीवास,आशुतोष प्रताप मिश्रा,संजय पाल,विक्की मिश्रा,अनिल अहिरवार उमेश कश्यप,विजय बघेल,इंद्रपाल तिवारी,गयाप्रसाद तिवारी,गोविंद गुप्ता,लवकेश गुप्ता,मनीष श्रीवास,रितेश साहू,निर्मल यादव,विजय राठौर,आकर्षप्रताप सिंग,पंकज श्रीवास्तव,मनीष जायसवाल,अमीरसिंग खुसरों सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button