छत्तीसगढ़

रायपुर स्मार्ट सिटी की शिकायत करने बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री सभी पार्षदों के साथ हुए दिल्ली रवाना

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड(RSCL) के कामों की शिकायत करने बीजेपी के सांसद,पूर्व मंत्री राजेश मूणत और 26 पार्षदों का दल दिल्ली रवाना हो गया है। इनका कहना है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड कामों में जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है। पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। ये मामला साइंस कॉलेज मैदान में हो रहे चौपाटी निर्माण के बाद से और गहरा गया है। इस चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे थे।

Advertisement
Advertisement

बुधवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सांसद सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी और 26 पार्षद दिल्ली गए हैं। वे वहां पर केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करेंगे और शिकायत करेंगे। मामले में जांच की मांग की जाएगी

Advertisement

फंड का दुरुपयोग किया

Advertisement

दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट में राजेश मूणत ने कहा केंद्र ने रायपुर स्मार्ट सिटी को करोड़ों का फंड दिया। लेकिन स्मार्ट सिटी द्वारा इस फंड का दुरुपयोग किया गया। यहां केंद्र सरकार के तय मानक के अनुसार काम नहीं हो रहे है। जहां पर चौपाटी बनाया जा रहा है वह जमीन अब तक रायपुर स्मार्ट सिटी को हस्तांतरित नहीं की गयी है। इसके अलावा कई पार्षदों को पता ही नहीं है कि उनके वार्ड में किस तरह का काम रायपुर स्मार्ट सिटी कर रही है। स्मार्ट सिटी के अफसर केवल पैसों का भ्रष्टाचार और बंदरबांट कर रहे है। जिसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में करेंगे।

जारी रहेगा विरोध

उधर राजेश मूणत पहले से ही चौपाटी के विरोध में धरना दे रहे थे। जिसे उनकी गैरमौजूदगी में बीजेपी के दूसरे नेता आगे वहां पर धरना देंगे। इसकी जिम्मेदारी महामंत्री,भाजपा के मंडल अध्यक्ष से लेकर और भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं को दी गई है।

मशाल रैली निकाली

वहीं बीजेपी नेताओं ने मंगलवार शाम को मशाल रैली भी निकाली है। इसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत भाजपा नेता नंदकुमार साय,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव शामिल हुए। ये मशाल रैली रविशंकर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से नालंदा लाइब्रेरी होते हुए चौपाटी के सामने धरना स्थल पहुंची। इस रैली में सैकड़ों की मात्रा में बीजेपी नेता,BJYM के कार्यकर्ताओं और स्टूडेंट भी शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button