बिलासपुर

भाजपा नेताओं ने किया पलटवार..छः माह से विधायक क्या सोए थे..सिर्फ़ ख़बरों में बने रहने के लिए विधायक निरीक्षण करते हैं : भाजपा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर -भाजपा के नगर मंडलों में मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल,अरविंद बोलर,जुगल अग्रवाल चंदू मिश्रा, निर्मल जीवनानी, संदीप दास ने संयुक्त बयान जारी कर तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकारी अस्पताल में जाकर विधायक की फोटो गिरी छाप घुड़की को महज दिखावेबाजी बताया है।

Advertisement
Advertisement

विधायक शैलेष पाण्डेय के जिला अस्पताल में निरीक्षण पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने कहा की जब प्यास लगी है तब कुंआ खोदने निकलें है विधायक जी छः माह से क्या सोए थे।भाजपा नेताओं ने विधायक पाण्डेय पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि विधायक के निरीक्षण की नौटंकी सिर्फ खुद को हाईलाइट और मीडिया में छपने के लिए है। जनता को कोई लाभ मिले इससे उन्हें कोई लेना नहीं है,समस्या जस की तस बनी रहती है।

Advertisement

भाजपा नेताओ ने कहा कोरोना की तीसरा लहर हमारे चौखट पर हैं और हम अब व्यवस्था बनाने में लगे हैं,प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने पहली और दूसरी लहर से कोई सीख नहीं ली।जिला अस्पताल के जिन डाक्टरों को कल विधायक फटकार लगाकर नींद सोने की बात कर रहें थे,विधायक बताएं बीते छः माह से वे क्यो सोएं थे,आज अचानक जागे कैसे? बतौर विधायक उन्होंने क्या इंतजाम करवाए है? वे जब से विधायक बने हैं सिर्फ निरीक्षण ही कर रहें हैं समस्या के समाधान नही हो पाता है।तीन साल से कार्रवाई की बात भर करते है कभी किसी पर कार्रवाई हुई नहीं। भाजपा मंडल पदाधिकारियो ने विधायक को सलाह देते हुए कहा नौटंकीबाजी छोड़ शहर की समस्याओं को दूर करने जमीनी स्तर पर ईमानदारी से प्रयास करें। कोरोना अत्यंत तेजी से शहर में फैल रहा है और जिला अस्पताल में दो माह से आक्सीजन प्लांट की मशीन आकर रखी है जिसे चालू नहीं किया गया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने शासन प्रशासन को हर पहलू गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button