बिलासपुर

बिलासपुर रेल मंडल में हुआ बड़ा हादसा, 2 इंजन आपस में टकराए, दो चालक निलंबित….

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे स्टेशन के करीब आरआरआइ केबिन के पीछे पिट लाइन पर सोमवार की शाम बड़ी चूक सामने आई है। आगे-पीछे करते समय दो इंजन किनारे से टकरा गए। इसके चलते एक इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। आनन-फानन में अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इधर इस लापवाही के लिए दोनों इंजन के चालक (शंटर) को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

घटना शाम 4:30 बजे की है। पिट लाइन में इंजनों की मरम्मत की जाती है। इसके लिए यहां हमेशा इंजन खड़े रहते हैं। सोमवार को भी जितने इंजन आए थे, उनकी मरम्मत हो रही थी। इस दौरान शंटर दो इंजन आगे-पीछे कर रहे थे तभी अलग-अलग रेल लाइन में होने के बावजूद दोनों किनारा एक-दूसरे से टकराया गया। जब सूचना मिली तो रेलवे में हड़कंप मच गया। अफसर भी मौके पर पहुंच गए और इंजन को पटरी पर लाने के निर्देश दिए। साथ ही जांच भी की गई। इस चूक के लिए दोनों इंजन के शंटर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। हालांकि जांच अभी चल रही है। इसलिए इतनी बड़ी चूक कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकार बताते हैं कि चालकों द्वारा फलोइंग मार्क की अनदेखी की गई है।

Advertisement

फलोइंग मार्क वह है जो दो ट्रैक के बीच एक पत्थर रखा जाता है। इसमें एफएम लिखा हुआ है। यह जहां पर रखे जाते हैं नियमानुसार इंजन को इससे आगे नहीं ले जाना है। चालकों ने इसे नजर अंदाज कर दिया हुआ और आगे जाकर दोनों इंजन एक-दूसरे सट गया। इसके चलते घटना हो गई।घटना की खबर लगते ही इंजीनियरिंग विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान सबसे पहले उतरे पहिए को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान रेलकर्मियों को करीब चार घंटे लग गए। रात 8:30 बजे के बाद पहिए को चढ़ाया गया। इसके अलावा धीरे-धीरे एक इंजन को आगे बढ़ाया गया। घटना के बाद दोनों एक दूसरे से चिपक गए थे।

Advertisement

पुलकित सिंघल (सीनियर डीसीएम, बिलासपुर रेल मंडल) ने कहा : पिट लाइन में दो इंजन का किनारा आपस में टकराया गया। इसके कारण एक इंजन पटरी से उतर गया। यह बड़ी चूक है। इसके मद्देनजर ही दोनों इंजन के शंटर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button