मुंगेली

बिलासपुर-जबलपुर NH सड़क कीचड़ में तब्दील…. प्रशासन की बेपरवाही, जान जोखिम में लेकर चल रहे लोग…..

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – राष्ट्रीय राजमार्ग जबलपुर- बिलासपुर रात से बारिश होने के बाद बाधित हो गया … बेतरतीब तरीके से चल रहे मुंगेली जिले में निर्माणाधीन सड़क से लोग हलाकान है..बारिश होने के बाद निर्माणाधीन यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया, सड़क के दोनो ओर चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई है ..आक्रोशित स्थानीय एवं राहगीरो ने NH विभाग के अधिकारियों पर मनमानी और लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है वही लोगो का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी लोगो की समस्या से जानकर भी अनजान बने हुए जिससे लोग नाराजगी जाहिर कर रहे है..बिलासपुर मुंगेली मुख्यमार्ग जाम होने के अलावा डायवर्ट रूट भी अवरुद्ध हो गया है यातायात पूरी तरीके से बाधित है एम्बुलेंस गाड़िया मरीज को लेकर भटक रहे इसके बावजूद सुध लेने वाला कोई नही है..आलम ये है कि कई किलोमीटर लोग पैदल चल रहे है ..प्रशासन के द्वारा न कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है और न ही कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है जिससे लोग कीचड़युक्त जाम रोड में फंस का रहे है.बता दे कि दर्जनों गाड़िया रात से ही निर्माणाधीन सड़क में फंसी हुई है..स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृह ग्राम दशरंगपुर-सोढ़ार का यह पूरा मामला है जहाँ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसके बावजूद न तो किसी अधिकारी और न ही विधायक महोदय या अन्य किसी जनप्रतिनिधि को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत है..!वही लोगो की इस समस्या को लेकर मुंगेली कलेक्टर अजीत वसन्त से बातचीत की और पूछा कि रोड बाधित है प्रशासन के द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है क्या ? तब कलेक्टर साहब का दो टूक जवाब था “एसडीएम देखेंगे”.! रिपोटिंग करने के लिए जाम वाली जगह पर हम घण्टो इंतजार करते रहे लेकिन न ही एसडीएम साहब पहुँचे और न ही उनके कोई मातहत अधिकारी इस समस्या को लेकर मौके पर पहुँचे.. वही इसको लेकर प्रशासन की कोई पहल भी नजर नही आई जिससे कुछ वैकल्पिक व्यवस्था हो सके..जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगो की इस समस्या पर सुध लेने वाला कोई नही है..

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button